Move to Jagran APP

ऑफर्स में खरीदें सैमसंग का 200MP कैमरे वाला फ्लैगशिप स्मार्टफोन, अमेजन पर मिल रही डील

सैमसंग गैलेक्सी S24 अल्ट्रा के 256GB स्टोरेज वेरिएंट को आप अमेजन से 99950 रुपये में खरीद सकते हैं। इस पर बैंक और 60 हजार रुपये तक का एक्सचेंज ऑफर दिया जा रहा है। अगर पुराने की कंडीशन ठीक रहती है तो इसकी कीमत और भी कम हो जाएगी। इस फोन में रियर पैनल पर 200MP प्राइमरी कैमरा दिया गया है।

By Yogesh Singh Edited By: Yogesh Singh Updated: Sun, 06 Oct 2024 12:30 PM (IST)
Hero Image
Samsung Galaxy S24 Ultra को डील में खरीदने का अच्छा मौका है।
टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। अमेजन ग्रेट इंडियन फेस्टिवल सेल में सैमसंग के एक फ्लैगशिप स्मार्टफोन को आप सस्ते दाम में खरीद सकते हैं। डील में बैंक और एक्सचेंज ऑफर दिए जा रहे हैं। जिनकी वजह से इसकी प्रभावी कीमत कम हो गई है। लॉन्च के वक्त Samsung Galaxy S24 Ultra के 256GB वेरिएंट की कीमत 1,29,999 लाख रुपये थी, लेकिन अब इसे कम कीमत में खरीदा जा सकता है।

मिल रही तगड़ी डील

सैमसंग गैलेक्सी एस24 अल्ट्रा के 256GB स्टोरेज वेरिएंट को आप अमेजन से 99,950 रुपये में खरीद सकते हैं। इसकी खरीदारी करने पर आपकी हजारों रुपये की बचत हो सकती है। SBI बैंक के क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करते हैं तो 1,250 रुपये की इंस्टेंट छूट मिलेगी।

इस पर लगभग 60,000 रुपये का एक्सचेंज ऑफर भी दिया जा रहा है। अगर फोन की कंडीशन ठीक रहती है तो इतने रुपये कम हो जाएंगे। यानी फिर फोन 40,000 रुपये के आसपास की कीमत पर आ जाएगा।

200MP का प्राइमरी कैमरा

यह उन लोगों के लिए बेस्ट है जिन्हें कैमरा सेंट्रिक स्मार्टफोन चाहिए। इसमें रियर पैनल पर 200MP का प्राइमरी सेंसर दिया गया है। फोन में 10MP टेलीफोटो लेंस, 50MP पेरिस्कोप लेंस और 12MP का एक अन्य सेंसर दिया गया है। सेल्फी के लिए इसमें 12MP का सेंसर है।

Galaxy S24 Ultra स्पेसिफिकेशन

डिस्प्ले

इसमें 6.8 इंच की Dynamic LTPO एमोलेड 2X डिस्प्ले दी गई है, जो 120 हर्टज रिफ्रेश रेट और 2600 निट्स की पीक ब्राइटनेस को सपोर्ट करती है। इसका रेजॉल्यूशन 1440 x 3120 पिक्सल है। इसे कॉर्निंग गोरिल्ला अर्मर का प्रोटेक्शन मिला हुआ है।

प्रोसेसर

फोन में क्वालकॉम का Snapdragon 8 Gen 3 चिपसेट है, जिसे Adreno 750 जीपीयू के साथ जोड़ा गया है। फोन एंड्रॉइड 14 पर बूस्ट करता है। जो कि 7 मेजर एंडॉइड ओएस के लिए अपग्रेडेबल है।

बैटरी और चार्जिंग

इसमें 45W वायर्ड चार्जिंग सपोर्ट वाली 5000 mAh बैटरी दी गई है, जिसे 15W वायरलेस चार्जिंग और 4.5W रिवर्स वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट मिला हुआ है।

यह भी पढ़ें- Make In India का जलवा! एपल ने भारत में शुरू की iPhone 16 Series की असेंबलिंग