Move to Jagran APP

Samsung Galaxy S24 Ultra vs iPhone 15 Pro Max: कैमरा, प्रोसेसर और बैटरी के मामले में कौन बेहतर, पढ़िए डिटेल

Samsung ने केलिफॉर्नियां में आयोजित हुए Galaxy Unpacked 2024 के दौरान मचअवेटेड S24 सीरीज को वैश्विक स्तर पर लॉन्च कर दिया है। इसे कई नए फीचर्स के साथ पेश किया गया है। ऐसे में इसकी तुलना एपल के iPhone 15 Pro Max सीरीज के टॉप मॉडल से करने वाले हैं। आइए जान लेते हैं दोनों के बीच का डिटेल कंपेरिजन।

By Yogesh SinghEdited By: Yogesh SinghPublished: Wed, 17 Jan 2024 08:27 PM (IST)Updated: Thu, 18 Jan 2024 04:00 AM (IST)
Samsung Galaxy S24 Ultra vs iPhone 15 Pro Max दोनों में कौन है बेहतर

टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। Samsung ने केलिफॉर्नियां में आयोजित हुए Galaxy Unpacked 2024 के दौरान मचअवेटेड S24 सीरीज को वैश्विक स्तर पर लॉन्च कर दिया है। इसे कई नए फीचर्स के साथ पेश किया गया है। ऐसे में इसकी तुलना एपल के iPhone 15 Pro Max सीरीज के टॉप मॉडल से करने वाले हैं। आइए जानते हैं दोनों के बीच डिटेल कंपेरिजन।

प्राइस कंपेरिजन

एपल के द्वारा पेश किया जाना iPhone 15 Pro Max कंपनी का लेटेस्ट फ्लैगशिप फोन है। इसके 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत अमेजन पर 1,56, 900 रुपये है। जबकि Galaxy S24 Ultra को 1299$ में लॉन्च किया गया है। 

Galaxy S24 Ultra vs iPhone 15 Pro Max

स्पेक्स Galaxy S24 Ultra
iPhone 15 Pro Max
डिस्प्ले 6.8-inch QHD+

Dynamic AMOLED 2X

6.7 इंच LTPO Super Retina XDR OLED
प्रोसेसर स्नेपड्रैगन 8 जेन 3 Apple A17 Pro
ओएस Android 14, One UI 6.1 iOS 17
कैमरा 12MP+200MP+50MP+10MP 48MP+12MP+12MP
बैटरी 5000 mAh  4441 mAh

डिस्प्ले- इस फोन में 6.8 इंच की QHD+ डायनामिक एमोलेड 2X डिस्प्ले दी गई है। यह 120 हर्टज के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करती है। डिस्प्ले 2600 निट्स की पीक ब्राइटनेस को सपोर्ट करती है।

प्रोसेसर- इसे स्नैपड्रेगन 8 जेन 3 प्रोसेसर के साथ लॉन्च किया गया है।

ऑपरेटिंग सिस्टम- इस फोन में One UI 6.1 बेस्ड Android 14 OS दिया गया है। इसमें 7 साल के सिक्योरिटी अपडेट मिलेंगे।

बैटरी- इसमें पावर सपोर्ट देने के लिए 5,00 एमएएच की बैटरी दी गई है।

कैमरा- फोन के बैक पैनल पर क्वाड कैमरा सेटअप दिया गया है।

AI फीचर्स से लैस है सीरीज 

सैमसंग के द्वारा लॉन्च की गई गैलेक्सी एस24 सीरीज एआई फीचर्स के साथ लॉन्च की गई है। इसमें कंपनी कई ऐसे फीचर्स दिए हैं जो यूजर्स के एक्सपीरियंस को शानदार बना देंगे। 

ये भी पढ़ें- Samsung Galaxy S24 Ultra, Galaxy S24 Plus और Galaxy S24 हुए लॉन्च, Galaxy Ring से भी उठा पर्दा; जानिए फीचर्स और कीमत


This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.