Move to Jagran APP

Samsung Galaxy S25 के डिजाइन आई सामने, जानिए कैसा दिखेगा डिवाइस

सैमसंग ने इस साल जनवरी में अपने कस्टमर्स के लिए नया फोन लॉन्च किया है जो प्रीमियम सीरीज Samsung Galaxy S24 है। अभी इस फोन को लॉन्च हुए बस दो महीने ही हुए है और कंपनी ने इस सीरीज के सक्सेसर मॉडल्स की तैयारी शुरू कर दी है। हाल ही में एक रिपोर्ट सामने आई है जिसमें पता चला है कि सैमसंग गैलेक्सी S25 की डिजाइन सामने आई है।

By Ankita Pandey Edited By: Ankita Pandey Updated: Thu, 28 Mar 2024 06:00 PM (IST)
Hero Image
Samsung Galaxy S25 के डिजाइन आई सामने, जानिए कैसा दिखेगा डिवाइस
टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। जानी मानी स्मार्टफोन कंपनी सैमसंग अपने कस्टमर्स के लिए नए फोन को लॉन्च करने की तैयारी में है। आपको बता दें कि कंपनी से दो महीने पहले ही अपने फ्लैगशिप सीरीज को ग्लोबली लॉन्च किया था। अब सैमसंग गैलेक्सी S25 अल्ट्रा को कंपनी लॉन्च कर सकती है।

ये गैलेक्ली S24 का सक्सेसर है, जिसको कंपनी ने जनवरी में पेश किया था। वैसे अभी गैलेक्सी S25 अल्ट्रा को लॉन्च होने में लंबा समय है। इस फोन को अगले साल लॉन्च क्या जाना है। फिलहाल सैमसंग हैंडसेट के चार प्रोटोटाइप पर विचार कर रहा है, जिसमें डिज़ाइन में बहुत कम अंतर देखने को मिल रहा है।

सामने आई गैलेक्सी S25 अल्ट्रा की डिजाइन

  • एक टिपस्टर ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पूर्व में ट्विटर) पर पोस्ट करके बताया किगैलेक्सी S25 अल्ट्रा का स्मार्टफोन डिजाइन कैसा दिख सकता है।
  • टिपस्टर का दावा है कि सैमसंग अपने अगले फ्लैगशिप स्मार्टफोनको इन प्रोटोटाइप के साथ टेस्ट कर रहा है। हालांकि ये बदलाव काफी मामूली से हैं।

यह भी पढ़ें- मम्मी-पापा के लिए तुरंत खरीद लें ये सस्ते Smartphone, लिस्ट में सबसे कम वाले की कीमत देख रह जाएंगे दंग

कैसे दिखते हैं प्रोटोटाइप

  • अगर आप पहले प्रोटोटाइप को देखेंगे तो आपको पतले बेजेल्स और डिजाइन के साथ दिखाता है, जो S24 फ्लैगशिप मॉडल के समान है।
  • इसके अलावा दूसरे प्रोटोटाइप में बेहद पतला फोन दिखाया गया है, यानी कि इसके पतला बेजेल्स और फ्रेम हो मिलता है।
  • तीसरे और चौथे रेंडर में भी एक पतला फ्रेम दिखाया गया है। मगर चौथे प्रोटोटाइप में थोड़ा गोल किनारों को दिखाया गया है।
  • आपको बता दें कि ये डिजाइन गैलेक्सी S25 अल्ट्रा के लॉन्च से कई महीने पहले ही सामने आ गए हैं। जानकारी ये भी मिल है कि कंपनी मई के आखिर से अपने अगले फ्लैगशिप हैंडसेट का प्रोडक्शन शुरू कर सकती है।
यह भी पढ़ें-8GB Ram और 5000mAh बैटरी वाले Oppo फोन का बदल गया अंदाज, अब इस नए कलर में हुआ पेश