Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

Samsung Galaxy S25 Ultra कब होगा लॉन्च, 200MP प्राइमरी कैमरा और AI खूबियां बनाएंगी खास?

सैमसंग इन दिनों अपनी सबसे फ्लैगशिप सीरीज पर काम कर रहा है। सीरीज को बेहतर कैमरा फीचर और AI खूबियों के साथ ग्लोबली लॉन्च किया जाएगा। लॉन्च से पहले इसके बारे में कई तरह की डिटेल सामने आ चुकी है। इस सीरीज के लिए फरवरी में गैलेक्सी अनपैक्ड इवेंट आयोजित किया जाएगा। इसके साथ कुछ और डिवाइस भी लॉन्च हो सकते हैं।

By Yogesh Singh Edited By: Yogesh Singh Updated: Sun, 29 Sep 2024 07:00 PM (IST)
Hero Image
सैमसंग गैलेक्सी S25 अल्ट्रा के लॉन्च की तैयारी

टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। एपल ने हाल ही में अपनी आईफोन 16 सीरीज ग्लोबली लॉन्च की है। ऐसे में अब सैमसंग ने भी अपनी फ्लैगशिप सीरीज पर तेजी से काम शुरू कर दिया है। कंपनी कथित तौर पर इन दिनों सैमसंग गैलेक्सी S25 सीरीज पर काम कर रही है। इस सीरीज के Galaxy S25 Ultra को लेकर कई तरह की डिटेल भी सामने आई हैं। इस बार कंपनी डिजाइन से लेकर कैमरा फीचर तक में बड़े बदलाव करने वाली है। गैलेक्सी एस25 अल्ट्रा कई नई खूबियों के साथ आने वाला है।

रिलीज डेट और प्राइस

सैमसंग गैलेक्सी S25 अल्ट्रा को 2025 की शुरुआत में लॉन्च किए जाने की उम्मीद है। इसे फरवरी महीने में ग्लोबली उतारा जा सकता है। संभवतः सैमसंग फरवरी में अनपैक्ड इवेंट के दौरान नई सीरीज के साथ कई दूसरे डिवाइस भी पेश करेगा। उम्मीद है कि यह फोन मार्च 2025 तक भारत में बिक्री के लिए उपलब्ध हो जाएगा। गैलेक्सी S25 अल्ट्रा बेस वेरिएंट के लिए कीमत 1,20,000 रुपये से शुरू हो सकती है।

कैमरा

इसमें S24 अल्ट्रा की तरह 200MP का प्राइमरी कैमरा दिया जाएगा, लेकिन इसमें बेहतर लो-लाइट परफॉरमेंस और बेहतर डिटेल्स के लिए AI फीचर्स मिलेंगे। फोन में 12MP का अल्ट्रा-वाइड सेंसर और दो टेलीफोटो लेंस शामिल हो सकते हैं- एक 3x ऑप्टिकल जूम के साथ और दूसरा 10x ऑप्टिकल जूम के साथ।

प्रोसेसर और रैम

गैलेक्सी S25 अल्ट्रा में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 जेन 4 प्रोसेसर दिया जा सकता है। जबकि कुछ देशों में इसे Exynos 2500 चिपसेट के साथ लॉन्च किया जाएगा। S25 अल्ट्रा में 16GB तक LPDDR5X रैम और 256GB से 1TB तक के स्टोरेज विकल्प होने की अफवाह है। डिवाइस को पावर देने के लिए 5,500mAh की बैटरी मिलेगी। जो 65W फास्ट चार्जिंग और 15W वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट करेगी।

यह भी पढ़ें- 5000mAh बैटरी और 50MP कैमरा वाला Samsung फोन मिल रहा सस्ता, दाम 6500 रुपये से भी कम