Move to Jagran APP

महज 799 में 56000 रुपये का फोन देने का दावा निकला गलत

कुछ समय पहले ही सैमसंग के स्मार्टफोन पर 99 प्रतिशत डिस्काउंट मिलने की खबर आयी थी| अपनी ही दी हुई खबर पर जब जागरण ने पड़ताल की तो ये सामने आया की यह एक गलत खबर है

By Shilpa SrivastavaEdited By: Updated: Wed, 17 Aug 2016 01:21 PM (IST)
Hero Image

कुछ समय पहले ही सैमसंग के स्मार्टफोन पर 99 प्रतिशत डिस्काउंट मिलने की खबर आयी थी| अपनी ही दी हुई खबर पर जब जागरण ने पड़ताल की तो ये सामने आया की यह एक गलत खबर है| अपने पाठकों को किसी भी तरह की गलत खबर से सावधान करने के लिए हम आपको बताने जा रहे हैं की कैसे ये फेक खबर फैल रही है| व्हाट्सएप पर इन दिनों अमेजन-ईबे के नाम से एक मैसेज शेयर हो रहा है। इसमें एक स्मार्टफोन हैंडसेट पर 99% डिस्काउंट मिलने का दावा किया जा रहा है। मैसेज में लिखा है कि ऐसा कंपनी की पॉलिसी के तहत किया जा रहा है और ये सिर्फ उन लोगों के लिए है, जो व्हाट्सएप पर ये मैसेज शेयर करेंगे। पड़ताल करने पर पता चला की ये फेक मैसेज है। कंज्यूमर्स को गुमराह करने के लिए ऐसा किसी एक फोन के साथ नहीं, बल्कि लो बजट से लेकर हाई बजट तक कई फोन के लिए किया जा रहा है।

व्हाट्सएप पर ये मैसेज सर्कुलेट हो रहा है:
Breaking News, Amazon Selling Redmi 3S 32GB Mobile Phone at Just 599 Rs. Buy It Now Before Sale Ends. Cash On Delivery Also Available. Visit just now http://amazon.bumper-sale.com)

तो अब अगर आप ऐसे कोई खबर पढ़ें तो उसका विश्वास न करें| ये एकदम फेक सेल है| इस मामले में यह फेक ऑफर इसलिए है, क्योंकि सर्कुलेट हो रहे मैसेज में दिए गए लिंक पर क्लिक के बाद वह आपको बाकी प्रोडक्ट्स सर्च करने का ऑप्शन नहीं देता। जबकि अमेजन या ईबे की ऑरिजिनल साइट पर जाने के बाद आपको सर्च, साइन अप, नेक्स्ट प्रोडक्ट्स या कार्ट का ऑप्शन मिलता है। आपको किसी एक प्रोडक्ट के सेलर ऑप्शन्स भी नजर आते हैं। फेक ऑफर्स के मामले में आपको कभी भी सेलर्स ऑप्शन नजर नहीं आएंगे।

यह भी पढ़े,

फ्री 4जी डाटा ऑफर के साथ जल्द आएगी रिलायंस की सस्ती 4जी वाइ-फाइ हॉटस्पॉट डिवाइस

महज 49 रुपये में बीएसएनएल कनेक्शन के साथ मिलेगी दिनभर फ्री कॉलिंग

Z3nvolution India: आज भारत में लांच होगी आसुस जेनफोन 3 सीरीज