Move to Jagran APP

Samsung Galaxy S8 को फ्लिपकार्ट से 19000 रुपये कम में खरीदें, ऐसे उठाएं ऑफर का लाभ

फ्लिपकार्ट ऑफर के तहत Samsung Galaxy S8 को 31,090 रुपये में खरीदा जा सकता है

By Shilpa Srivastava Edited By: Updated: Mon, 03 Sep 2018 03:36 PM (IST)
Hero Image
Samsung Galaxy S8 को फ्लिपकार्ट से 19000 रुपये कम में खरीदें, ऐसे उठाएं ऑफर का लाभ
नई दिल्ली (टेक डेस्क)। स्मार्टफोन निर्माता कंपनी सैमसंग के पिछले साल लॉन्च हुए फ्लैगशिप Galaxy S8 को फ्लिपकार्ट से कम कीमत में खरीदा जा सकता है। फ्लिपकार्ट ऑफर के तहत यह फोन 31,090 रुपये में मिल रहा है। आपको बता दें कि यह स्कीम केवल 30 सितंबर तक ही उपलब्ध है। इस फोन को 57,990 रुपये में लॉन्च किया गया था। इससे पहले Nokia 6.1 की कीमत को 1,500 रुपये कम कर दिया गया था।

Galaxy S8 की कीमत में हुई दो बार कटौती:

Galaxy S8 लॉन्चिंग के बाद से अब तक दो बार फोन की कीमत को कम किया गया है। सबसे पहले इसी वर्ष अप्रैल में फोन की कीमत में 8000 रुपये की कटौती की गई थी जिसके बाद फोन को 49,990 रुपये में खरीदा जा सकता है। कुछ ऐसी भी रिपोर्ट्स आई थी जिसमें कहा गया था कि फोन को ऑफलाइन मार्केट में 10,000 रुपये सस्ते में खरीदा जा सकता है जिसके चलते फोन की कीमत 39,990 रुपये हो गई थी। हालांकि, सैमसंग ऑनलाइन स्टोर पर यह फोन 45,990 रुपये में लिस्टेड है। यानी इस फोन की कीमत में 8,000 रुपये के बाद 4,000 रुपये की कटौती की गई है।

Samsung Galaxy S8: फ्लिपकार्ट ऑफर

फ्लिपकार्ट इस फोन पर 4,000 रुपये का फ्लैट डिस्काउंट दे रहा है। फ्लिपकार्ट पर इस फोन की MRP 49,990 रुपये है जिसे 4,000 रुपये के डिस्काउंट के बाद 45,990 रुपये में खरीदा जा सकता है। यहां यूजर्स को कई EMI ऑफर्स भी मिल जाएंगे।

Samsung Galaxy S8: 15,000 रुपये तक की एक्सचेंज वैल्यू

Samsung Galaxy S8 को यहां से एक्सचेंज स्कीम के साथ भी खरीदा जा सकता है। यहां से यूजर्स को अपना पुराना फोन एक्सचेंज कर नए फोन पर 15,000 रुपये तक की एक्सचेंज वैल्यू मिल सकती है। उदाहरण के तौर पर: अगर आप iPhone 8 Plus एक्सचेंज करते हैं तो आप Samsung Galaxy S8 को 30,990 रुपये में खरीद पाएंगे। यूजर्स को फोन पिकअप चार्ज 100 रुपये देना होगा जिसके बाद पूरा चार्ज 31,090 रुपये हो जाता है। ऐसे में देखा जाए तो फोन पर 4,000 और 15,000 रुपये का डिस्काउंट मिलाकर 19,000 रुपये तक का ऑफर मिल रहा है। 

Samsung Galaxy S8: 4,000 रुपये का कैशबैक ऑफर

Samsung Galaxy S8 का पेमेंट अगर यूजर्स HDFC बैंक के क्रेडिट या डेबिट कार्ड से करते हैं तो उन्हें 4,000 रुपये का कैशबैक दिया जाएगा। ध्यान रहे कि यह ऑफर केवल 31,090 रुपये से ऊपर के ऑफर पर उपलब्ध है। ऐसे में आप किसी फोन को एक्सचेंज कर इस ऑफर का लाभ नहीं उठा सकते हैं।

Nokia 6.1 की कीमत में हुई कटौती:

Nokia 6.1 को पिछले साल अप्रैल में 16,999 रुपये में लॉन्च किया गया था। यह कीमत इसके 3 जीबी रैम वेरिएंट की है। इसके बाद कंपनी ने इसका 4 जीबी रैम वेरिएंट लॉन्च किया जिसकी कीमत 18,999 रुपये है। अब Nokia 6.1 Plus के भारत में लॉन्च होने से पहले Nokia 6.1 के दोनों वेरिएंट की कीमत को 1,500 रुपये कम कर दिया गया है। ऐसे में इसका 3 जीबी रैम वेरिएंट 15,499 रुपये और 4 जीबी रैम वेरिएंट की कीमत 17,499 रुपये है। इसके साथ ही अमेजन इन स्मार्टफोन्स पर कई ऑफर्स उपलब्ध करा रही है। इन फोन्स के साथ ग्राहकों को MakeMyTrip पर 25 फीसद का डिस्काउंट, एयरेटल के साथ 2,000 रुपये का कैशबैक और 12 महीने का एक्सीडेंटल डैमेज इंश्योरेंस दिया जा रहा है।

यह भी पढ़ें:

Jio Vs Airtel Vs Vodafone: इन 5 Postpaid प्लान्स में पाएं तेज इंटरनेट और फ्री कॉलिंग

मुश्किल समय में बड़े काम आएंगे बिना इंटरनेट काम करने वाले ये 5 ऐप्स

Fridge खरीदने के बाद पछताना न पड़े इसलिए इन 5 बातों का जरूर रखें ख्याल