सैमसंग गैलेक्सी S9 प्लस बना बेस्ट सेलिंग स्मार्टफोन, ये भी हैं टॉप 10 में शामिल
सैमसंग गैलेक्सी S9 ने एप्पल आइफोन एक्स को पछाड़ते हुए अप्रैल महीने में ग्लोबल मार्केट में बेस्ट सेलिंग स्मार्टफोन बन गया।
नई दिल्ली (टेक डेस्क)। सैमसंग ने एक बार फिर से स्मार्टफोन मार्केट में अपना दबदबा बना लिया है। सैमसंग गैलेक्सी S9 प्लस और सैमसंग गैलेक्सी S9 ने एप्पल आइफोन X और शाओमी रेडमी जैसे स्मार्टफोन को पीछा छोड़ते हुए अप्रैल 2018 में सबसे ज्यादा बिकने वाला स्मार्टफोन बन गया।
हांलाकि सैमसंग गैलेक्सी S9 कंपनी के उम्मीदों से कम बिक्री की है, लेकिन यह स्मार्टफोन अन्य स्मार्टफोन को बिक्री के मामले में पछाड़ दिया है। काउंटरप्वाइंट मार्केट प्लस के जारी रिपोर्ट के मुताबिक सैमसंग गैलेक्सी S9 प्लस सबसे ज्यादा बिकने वाला स्मार्टफोन बन गया है। वहीं आइफोन एक्स पहले नंबर से तीसरे नंबर पर पहुंच गया है।
सैमसंग गैलेक्सी S9 प्लस बना नंबर वन
इस रिपोर्ट के मुताबिक सैमसंग गैलेक्सी S9 प्लस ग्लोबल मार्केट में बेस्ट सेलिंग स्मार्टफोन बन गया है। यह सीरीज आइफोन एक्स के ग्लोबल मार्केट से काफी आगे निकल गई। इन स्मार्टफोन की एशिया पेसिफिक और नार्थ अमेरिकन रिजन में बिक्री बढ़ी है। इस वजह से ये स्मार्टफोन एप्पल आइफोन एक्स को पीछे छोड़ने में कामयाब हुए हैं।
एप्पल तीसरे पायदान पर फिसला
इस डाटा के मुताबिक अप्रैल 2018 में सैमसंग गैलेक्सी S9 प्लस का ग्लोबल मार्केट शेयर 2.6 प्रतिशत रहा है। वहीं सैमसंग गैलेक्सी S9 का मार्केट शेयर भी 2.6 प्रतिशत रहा है। ये दोनों स्मार्टफोन इस महीने बिकने वाले स्मार्टफोन की सूची में क्रमश: पहले और दूसरे नंबर पर काबिज हुए। इसके बाद बिक्री के मामले में नंबर आता है आइफोन एक्स का, जिसका मार्केट शेयर 2.3 रहा, वहीं आइफोन 8 प्लस का मार्केट शेयर भी 2.3 रहा। पांचवे स्थान पर 2.2 प्रतिशत मार्केट शेयर के साथ आइफोन 8 रहा, वहीं शाओमी रेडमी 5A का मार्केट शेयर 1.5 प्रतिशत रहा।
सैमसंग का दबदबा रहेगा बरकरार
ऐसा पहली बार हुआ है कि शाओमी के केवल दो स्मार्टफोन टॉप-10 की लिस्ट में शामिल हुए हैं। शाओमी का बाजार भारत और चीन में अपने सस्ते स्मार्टफोन की वजह से बढ़ा है, लेकिन ग्लोबल मार्केट में स्मार्टफोन की बिक्री कम हुई है।
सैमसंग ने हाल ही में अपने फ्लैगशिप में कई स्मार्टफोन लॉन्च किए हैं, उम्मीद है कि आने वाले महीने में भी सैमसंग अपना दबदबा बरकरार रखेगा। वहीं साल के दूसरे छमाही में सैमसंग गैलेक्सी नोट 9 लॉन्च हो सकता है।
यह भी पढ़ें:
Big TV फ्री में दिखाएगी 500 चैनल्स, Dish TV को मिलेगी कड़ी चुनौतीWhatsApp पर मैसेज फार्वड करने पर पकड़े जाएंगे आप, रोल आउट हुआ नया फीचर