Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

Samsung Galaxy Tab S8 Ultra की कीमत हुई लीक, मिल सकती है 12000mAh की बैटरी और दमदार प्रोसेसर का सपोर्ट

Samsung Galaxy Tab S8 Ultra की कीमत लीक हो गई है। इस टैब की कीमत 90000 रुपये से कम रखी जाएगी। लीक्स की मानें तो यूजर्स को अगामी टैब में 12000एमएएच की बैटरी और लेटेस्ट प्रोसेसर का सपोर्ट मिल सकता है।

By Ajay VermaEdited By: Updated: Mon, 13 Dec 2021 10:35 AM (IST)
Hero Image
Samsung Tab की यह है फाइल फोटो

नई दिल्ली, टेक डेस्क। सैमसंग (Samsung) नए साल में S8 सीरीज के टैबलेट लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। इस ही बीच एस8 सीरीज के टॉप-मॉडल सैमसंग गैलेक्सी टैब एस 8 अल्ट्रा (Samsung Galaxy Tab S8 Ultra) की कीमत लीक हो गई है। इससे पहले कई रिपोर्ट्स सामने आई थी, जिन्हें अगामी टैब के कुछ फीचर्स की जानकारी मिली थी। इन रिपोर्ट्स की मानें तो सैमसंग एस8 अल्ट्रा स्मार्टफोन में 14.6 इंच का डिस्प्ले और स्नैपड्रैगन 8 जेन 1 चिपसेट दी जा सकती है।

कोरियन टेक टिप्स्टर के मुताबिक, सैमसंग गैलेक्सी टैब एस8 अल्ट्रा की कीमत 89,000 रुपये के आसपास रखी जा सकती है। हालांकि, इस टैब की असल कीमत की जानकारी अगले साल लॉन्चिंग इवेंट के बाद ही मिलेगी।

मिलेगी एमोलेड स्क्रीन

लीक रिपोर्ट्स के अनुसार, सैमसंग गैलेक्सी टैब एस8 अल्ट्रा टैबलेट में 14.6 इंच का सुपर एमोलेड डिस्प्ले होगा। इसमें स्नैपड्रैगन 8 जेन 1 चिपसेट और एस पेन का सपोर्ट दिया जाएगा। इसके अलावा यूजर्स को टैब में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर और छोटा नॉच मिलेगा। वहीं, ये अगामी टैब एप्पल के लेटेस्ट आईपैड प्रो मॉडल्स को कड़ी टक्कर देगा।

डुअल रियर कैमरा सेटअप से होगा लैस

सैमसंग गैलेक्सी टैब एस 8 अल्ट्रा में 13 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर और 5 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस दिया जाएगा। इसके अलावा टैबलेट के फ्रंट में 8 मेगापिक्सल का लेंस और 5 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल सेंसर मिलेगा।

एंड्रॉइड 12 पर करेगा काम

सैमसंग का अपकमिंग गैलेक्सी टैब एस 8 अल्ट्रा में 12 जीबी रैम और 512 जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी जाएगी। इसके साथ ही टैब में 12,000 एमएएच की बैटरी मिलेगी, जो 45 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करेगी। इसमें कनेक्टिविटी के लिए वाई-फाई, ब्लूटूथ, ऑडियो जैक और यूएसबी टाईप-सी पोर्ट दिया जा सकता है।