Move to Jagran APP

Samsung ने Galaxy Tab S9 FE सीरीज के साथ लॉन्च किया Galaxy Buds FE, यहां जानें कीमत और फीचर्स

सैमसंग ने अपने फैन एडिशन सीरीज को लॉन्च किया है जिसमें सैमसंग गैलेक्सी टैब S9 FE और गैलेक्सी टैब S9 FE+ के साथ गैलेक्सी बड्स को लॉन्च किया है। कंपनी की इन डिवाइस को गैलेक्सी S23 FE के साथ लॉन्च किया है। कंपनी ने इन डिवाइस को आज यानी 4 अक्टूबर को लॉन्च किया है। आइये इसके बारे में विस्तार से जानते हैं।

By Ankita PandeyEdited By: Ankita PandeyUpdated: Wed, 04 Oct 2023 04:51 PM (IST)
Hero Image
Samsung ने Galaxy Tab S9 FE सीरीज के साथ लॉन्च किया Galaxy Buds FE
 टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। सैमसंग ने अपने लेटेस्ट सैमसंग गैलेक्सी टैब S9 FE सीरीज को लॉन्च किया है, जिसमें सैमसंग गैलेक्सी टैब S9 FE और गैलेक्सी टैब S9 FE+ शामिल है। इन डिवाइस को बुधवार यानी 4 अक्टूबर को लॉन्च किया गया है।

बता दें कि ये डिवाइस 'फैन एडिशन' का हिस्सा है। फीचर्स की बात करें तो इस टैबलेट 90Hz रिफ्रेश रेट, 10.9-इंच और 12.4-इंच LCD डिस्प्ले और IP68 रेटिंग मिलती है। इसके साथ ही कंपनी ने अपने किफायती गैलेक्सी Buds FE ट्रू वायरलेस स्टीरियो (TWS) हेडसेट को भी लॉन्च किया है। बताया जा रहा है कि इसकी सेल अमेजन ग्रेट इंडियन फेस्टिवल सेल के दौरान शुरू होगी।

गैलेक्सी टैब S9 FE सीरीज और बड्स FE की कीमत

  • सैमसंग गैलेक्सी टैब S9 FE के 6GB+128GB के बेस मॉडल की कीमत 529 यूरो यानी लगभग 46,268 रुपये तय की गई है।
  • वहीं सैमसंग गैलेक्सी टैब S9 FE+ के 8GB+ 128GB मॉडल की कीमत 699 यूरो यानी लगभग 61,142 रुपये तय की है।
  • दोनों टैबलेट सेल्युलर वेरिएंट में भी उपलब्ध हैं जो 5G नेटवर्क से कनेक्ट हो सकते हैं। आप इस टैबलेट को ग्रे, लैवेंडर, मिंट और सिल्वर कलर ऑप्शन में खरीद सकते हैं।
  • वहीं सैमसंग गैलेक्सी बड्स FE की कीमत 109 यूरो है और ये इयरफोन ग्रेफाइट और व्हाइट कलर ऑप्शन में उपलब्ध होंगे।

यह भी पढ़ें - Samsung ने लॉन्च किया अपना प्रीमियम फोन, 50MP कैमरा और 8GB रैम के साथ मिलेंगे कई दमदार फीचर्स, यहां जानें कीमत

सैमसंग गैलेक्सी टैब S9 FE सीरीज के स्पेसिफिकेशंस

  • सैमसंग गैलेक्सी टैब S9 FE और सैमसंग गैलेक्सी टैब S9 FE+ के कई दमदार फीचर्स मिलते हैं। डिस्प्ले की बात करें तो गैलेक्सी टैब S9 FE और टैब S9 FE+ में 10.9-इंच और 12.4-इंच WQXGA LCD डिस्प्ले हैं। इसके साथ ही दोनों डिस्प्ले में 90Hz रिफ्रेश रेट मिलता है।
  • प्रोसेसर की बात करें तो सैमसंग गैलेक्सी टैब S9 FE और गैलेक्सी टैब S9 FE+ में Exynos 1380 चिपसेट मिलता है।
  • रैम की बात करें तो गैलेक्सी टैब S9 FE 8GB रैम और 256GB स्टोरेज के साथ उपलब्ध है, जबकि प्लस मॉडल 12GB रैम और 256GB स्टोरेज के साथ आता है।
  • बैटरी की बात करें तो सैमसंग गैलेक्सी टैब S9 FE में 8,000mAh और गैलेक्सी टैब S9 FE+ में 10,000mAh की बैटरी के साथ 45W चार्जिंग सपोर्ट मिलता है।

सैमसंग Galaxy Buds के स्पेसिफिकेशंस

  • सैमसंग गैलेक्सी Buds FE TWS हेडसेट पिछले गैलेक्सी बड्स प्लस मॉडल के समान ही दिखता है, लेकिन इसमें आपको ANC सपोर्ट मिलता है। गैलेक्सी बड्स FE हेडसेट में टच कंट्रोल सपोर्ट मिलता है।
  • अगर आप ANC के साथ इसका इस्तेमाल करते हैं तो आपको इन इयरफोन के साथ छह घंटे तक की बैटरी लाइफ मिलती है और चार्जिंग केस के साथ 21 घंटे की बैटरी लाइफ मिलती है।
यह भी पढ़ें -10 हजार से कम के फोन में 6 हजार से ज्यादा की बचत, 6000 mAh बैटरी और 50MP कैमरा से लैस Samsung Smartphone