Move to Jagran APP

Samsung Galaxy Z Flip 6: 120Hz रिफ्रेश रेट और टॉप क्लॉस फीचर के साथ आएगा सैमसंग का ये प्रीमियम फोन, इस दिन लेगा मार्केट में एंट्री

सैमसंग के सबसे बड़े इवेंट की तैयारी पूरी हो गई है। इस खास इवेंट में सैमसंग के फोल्डेबल स्मार्टफोन गैलेक्सी Z फोल्ड 6 और Z फ्लिप 6 को लॉन्च किया जाना है। ये इवेंट 10 जुलाई 2024 किया जा रहा है। हम यहां सैमसंग गैलेक्सी जेड फ्लिप 6 की बात कर रहे हैं जिसे आप सैमसंग की आधिकारिक वेबसाइट फ्लिपकार्ट और अमेजन पर प्री-रिजर्व कर सकते हैं।

By Ankita Pandey Edited By: Ankita Pandey Tue, 09 Jul 2024 09:00 PM (IST)
Samsung Galaxy Z Flip 6: 120Hz रिफ्रेश रेट और टॉप क्लॉस फीचर के साथ आएगा सैमसंग का ये प्रीमियम फोन, इस दिन लेगा मार्केट में एंट्री
सैमसंग फोल्ड के साथ साथ फ्लिप भी लेगा एंट्री, जानें डिटेल

टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। सैमसंग लवर्स का इंतजार अब खत्म होने की कगार पर है, क्योंकि सैमसंग का सबसे बड़ा इवेंट गैलेक्सी अनपैक्ड 2024 केवल एक दिन दूर है। इस इवेंट में कंपनी गैलेक्सी Z फोल्ड 6 और Z फ्लिप 6 के साथ गैलेक्सी रिंग और वॉच को लॉन्च करने जा रही है।

इस इवेंट के खास हाइलाइट इस इवेंट में लॉन्च होने फोल्ड और फ्लिप डिवाइस है। कंपनी 10 जुलाई को शाम 6:30 PM को इन डिवाइस को लॉन्च करेगी। आइये जानते है कि गैलेक्सी Z फ्लिप 6 में आपको क्या कुछ खास मिलता है।

गैलेक्सी Z फ्लिप 6 स्पेसिफिकेशंस

  • इस अपकमिंग डिवाइस में इमर्सिव व्यूइंग के लिए 6.7-इंच डायनामिक AMOLED 2x डिस्प्ले दिया जाएगा, जिसमें 120Hz रिफ्रेश रेट वाला और कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास प्रोटेक्शन मिलता है।
  • प्रोसेसर की बात करें तो फ्लिप 6 में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 प्रोसेसर मिल सकता है और इसमें Android 14 सॉफ्टवेयर अपडेट होने की जानकारी सामने आई है।
  • कैमरा की बात करें तो इसमें डुअल रियर कैमरा सिस्टम मिल सकता है, जिसमें 50MP मुख्य सेंसर और वाइड एंगल कैप्चर करने के लिए 12MP अल्ट्रा-वाइड सेंसर होगा। इसके अलावा हाई-क्वालिटी सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए 10MP का फ्रंट कैमरा है।
  • बैटरी की बात करें तो कंपनी इस डिवाइस में 25W फास्ट चार्जिंग के साथ 4000 mAh की बैटरी दे सकती है।

यह भी पढ़ें  - Share Market Record High: शेयर बाजार ने फिर बनाया नया रिकॉर्ड, ऑल-टाइम हाई पर पहुंचे सेंसेक्स-निफ्टी

गैलेक्सी Z फ्लिप 6 करें प्री-रिजर्व

  • जेड फोल्ड 6 की तरह आप इस डिवाइस को ऑनलाइन प्री-रिजर्व कर सकते हैं। इसके लिए आपको केवल 2,000 रुपये की टोकन देना होगा।
  • यह प्री-रिजर्वेशन आपको आपकी खरीद पर 7,000 रुपये के विशेष लाभ और ऑफर मिल सकता है। इसके अलावा आपको प्री-ऑर्डर करने पर छूट या मुफ्त एक्सेसरीज मिल सकती हैं।
  • कलर ऑप्शन की बात करें तो Z Flip 6 सिल्वर, हरे, हल्के नीले और पीले रंग में आ सकता है।

यह भी पढ़ें -क्या है Boomer Ellipses? जिसने Gen Z को किया कन्फ्यूज; क्यों हो रही इसकी चर्चा