Move to Jagran APP

Samsung Galaxy Z Fold 5 और Z Flip 5 की भारत में पहली सेल आज, मिलेंगे ये खास ऑफर्स

सैमसंग ने पिछले महीने अपने नए फोल्डेबल स्मार्टफोन - गैलेक्सी जेड फोल्ड 5 और गैलेक्सी जेड फ्लिप 5 लॉन्च किए। दोनों स्मार्टफोन अब भारत में सेल के लिए उपलब्ध हैं। ग्राहक फोल्डेबल स्मार्टफोन को Samsung.com Amazon.in फ्लिपकार्ट और देश के अन्य सभी प्रमुख ईकॉमर्स स्टोर से खरीद सकते हैं। इसके साथ ही ये डिवाइ देश में कंपनी के ऑफिशियल रिटेल स्टोर्स पर उपलब्ध हैं।

By Ankita PandeyEdited By: Ankita PandeyUpdated: Fri, 18 Aug 2023 03:11 PM (IST)
Hero Image
Samsung Galaxy Z Fold 5 और Z Flip 5 की भारत में पहली सेल आज
नई दिल्ली, टेक डेस्क। सैमसंग गैलेक्सी जेड फोल्ड 5 और गैलेक्सी जेड फ्लिप 5 शुक्रवार यानी आज पहली बार भारत में बिक्री के लिए उपलब्ध होंगे। लेटेस्ट फोल्डेबल स्मार्टफोन को पिछले महीने गैलेक्सी अनपैक्ड इवेंट के दौरान गैलेक्सी टैब S9 सीरीज और गैलेक्सी वॉच 6 लाइनअप के साथ लॉन्च किया गया था।

गैलेक्सी जेड फोल्ड 5 और गैलेक्सी जेड फ्लिप 5 दोनों गैलेक्सी के लिए क्वालकॉम के कस्टम स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 मोबाइल प्लेटफॉर्म पर चलते हैं और इसमें एक नया फ्लेक्स हिंज है। वे एंड्रॉइड 13 पर आधारित वन यूआई 5.1.1 के साथ आते हैं। गैलेक्सी Z फोल्ड 5 और गैलेक्सी Z फ्लिप 5 दोनों का निर्माण सैमसंग की नोएडा फैक्ट्री में होने की पुष्टि की गई है।

क्या है डिवाइस की कीमत

भारत में सैमसंग गैलेक्सी जेड फोल्ड 5 के 12GB रैम + 256GB स्टोरेज कॉन्फिगरेशन की कीमत 1,54,999 रुपये से रुपये से शुरू होती है। 512GB और 1TB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत क्रमश: 1,64,999 रुपये और 1,84,999 रुपये है। इसे क्रीम, आइसी ब्लू और फैंटम ब्लैक रंग विकल्पों में पेश किया गया है।

Samsung Galaxy Z Flip 5 के 8GB रैम + 256GB स्टोरेज मॉडल की कीमत 99,999 रुपये से शुरू होती है। वहीं 8GB रैम + 512GB स्टोरेज वाले टॉप-एंड वेरिएंट की कीमत 1,09,999 रुपये है। इसे क्रीम, ग्रेफाइट, लैवेंडर और मिंट शेड्स में पेश किया गया है।सैमसंग के नए फोल्डेबल स्मार्टफोन आज से देश में अमेजन, फ्लिपकार्ट, सैमसंग और ऑफलाइन रिटेल पार्टनर्स के माध्यम से खरीदने के लिए उपलब्ध होंगे।

इंट्रोडक्टरी आफर्स के तहत अमेजन गैलेक्सी जेड फोल्ड 5 और गैलेक्सी जेड फ्लिप 5 के साथ क्रमशः 9,000 और 7,000 रुपये की कूपन-आधारित छूट दे रहा है।फ्लिपकार्ट और अमेजन दोनों एचडीएफसी बैंक क्रेडिट कार्ड और डेबिट कार्ड ईएमआई लेनदेन का उपयोग करके की गई खरीदारी पर 8,000 रुपये की तत्काल छूट दे रहे हैं।

सैमसंग गैलेक्सी जेड सीरीज के स्पेसिफिकेशंस

गैलेक्सी Z फोल्ड 5 अंदर की तरफ 7.6-इंच QXGA+ डायनामिक AMOLED 2X इन्फिनिटी फ्लेक्स डिस्प्ले से लैस है, जिसमें 1Hz से 120Hz तक की एडेप्टिव रिफ्रेश रेट है। इसमें एक्सटर्नल 6.2 इंच फुल-एचडी+ डायनामिक AMOLED 2X डिस्प्ले भी है।

दूसरी ओर, गैलेक्सी Z फ्लिप 5 में 120Hz एडेप्टिव रिफ्रेश रेट के साथ 6.7 इंच का फुल-एचडी+ डायनामिक AMOLED 2X इनफिनिटी फ्लेक्स इनर डिस्प्ले है। इसमें 60Hz के रिफ्रेश रेट के साथ 3.4 इंच का सुपर AMOLED फोल्डर-आकार का कवर डिस्प्ले है।

दोनों मॉडलों में गैलेक्सी प्रोसेसर लिए एक कस्टम स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 मोबाइल प्लेटफॉर्म है। बुक-स्टाइल गैलेक्सी Z फोल्ड 5 में 12GB रैम है, जबकि गैलेक्सी Z फ्लिप 5 में 8GB रैम है।

सैमसंग गैलेक्सी जेड सीरीज का कैमरा

गैलेक्सी Z फोल्ड 5 में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है, जिसमें ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन के साथ 50MP का वाइड-एंगल कैमरा, 12MP का अल्ट्रा-वाइड-एंगल कैमरा और 10MP का टेलीफोटो कैमरा है। इसमें कवर डिस्प्ले पर 10 मेगापिक्सल का कैमरा भी शामिल है। वहीं गैलेक्सी Z फ्लिप 5 में एक डुअल रियर कैमरा यूनिट है, जिसमें 12MP का अल्ट्रा-वाइड प्राइमरी सेंसर और OIS सपोर्ट के साथ 12MP का वाइड-एंगल कैमरा शामिल है। सेल्फी और वीडियो कॉल को 10MP के सेल्फी कैमरे द्वारा प्रबंधित किया जाता है।

इन फोल्डेबल फोन को वॉटर रेजिस्टेंस के लिए IPX8 रेटिंग मिली है। गैलेक्सी Z फोल्ड 5 में 4,400mAh की बैटरी है और यह 25W वायर्ड फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। सैमसंग ने गैलेक्सी Z फ्लिप 5 को 3,700mAh की बैटरी से लैस किया है जो 25W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।