50MP कैमरा और 4100mAh की बैटरी वाला Samsung का ये फोन मिल सकता है 16000 रुपये सस्ता, यहां जानें जरूरी डिटेल
अगर आप सैमसंग का प्रीमियम और फ्लैगशिप फोन खरीदना चाहते हैं तो आपके पास बहुत अच्छा ऑफर है। बता दें कि कंपनी अपने कस्टमर्स को एक ऐसा ऑफर दे रही है जिसमें आपको इस डिवाइस पर 16000 रुपये तक का डिकाउंट मिल सकता है। इस फोन में आपको 50MP कैमरा के साथ बहुत से खास फीचर है। आइये इसके बारे में विस्तार से जानते हैं।
टेक्नोलॉजी, डेस्क, नई दिल्ली। अगर आप सैमसंग गैलैक्सी Z फोल्ड 5 खरीदने की तैयारी कर रहे हैं तो आपके लिए बहुत ही सही मौका है, क्योंकि इस डिवाइस पर भारी डिस्काउंट की जानकारी सामने आई है। बता दें कि कंपनी इस डिवाइस पर 16000 रुपये तक की छूट दे सकती है।
50MP कैमरा और 4100mAh बैटरी वाले सैमसंग गैलेक्सी जेड फोल्ड 5 को सैमसंग इंडिया की आधिकारिक वेबसाइट पर भारी छूट के साथ लिस्ट किया गया है। ये कंपनी का लेटेस्ट फोल्डेबल फोन है। आइये इसके ऑफर्स और डिस्काउंट के बारे में जानते हैं।
सैमसंग गैलेक्सी Z फोल्ड 5 की कीमत
- बता दें कि Samsung के इस लेटेस्ट फोल्ड डिवाइस को कंपनी ने सैमसंग इंडिया वेबसाइट पर 1,54,999 रुपये की शुरुआती कीमत के साथ लिस्ट किया है।
- मगर इस फोन को HDFC कैडिट कार्ड की मदद से खरीदने पर आप इस डिवाइस पर इस्टेंट 9000 रुपये का डिस्काउंट पास सकते हैं , जिसके बाद इसकी कीमत केवल 1,45,999 रुपये रह जाएगी।
- इसके अलावा कंपनी इस फोन पर सैमसंग एक्सचेंज बोनस ऑफर के तहत 7,000 रुपये की छूट दे रहा है, जिससे कुल कीमत काफी कम हो जाती है, खासकर उन लोगों के लिए जो नियमित एक्सचेंज विकल्प पर विचार कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें- Samsung Galaxy Z Fold 5 और Z Flip 5 की भारत में पहली सेल आज, मिलेंगे ये खास ऑफर्स
सैमसंग गैलेक्सी Z फोल्ड 5 के फीचर्स
- Z फोल्ड 5 में अंदर की तरफ 7.6-इंच QXGA+ डायनामिक AMOLED 2X इन्फिनिटी फ्लेक्स डिस्प्ले मिलता है। इसमें आपको 1Hz से 120Hz तक की एडेप्टिव रिफ्रेश रेट है।
- इसमें एक्सटर्नल 6.2 इंच फुल-एचडी+ डायनामिक AMOLED 2X डिस्प्ले भी है।
- इस फोन में आपको स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 मोबाइल प्लेटफॉर्म है, जिसमें आपको 12GB रैम है।
- गैलेक्सी Z फोल्ड 5 में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलता है, जिसमें ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन के साथ 50MP का वाइड-एंगल कैमरा, 12MP का अल्ट्रा-वाइड-एंगल कैमरा और 10MP का टेलीफोटो कैमरा मिलता है।