Samsung के फोल्डेबल फोन पर 90 हजार रुपये की बचत का सुनहरा मौका, फटाफट उठाएं डील का लाभ
Samsung Galaxy Z Fold3 5G अगर आप भी एक नया फोल्डेबल फोन खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो ये खबर आपका दिन बना सकती है। आप सैमसंग गैलेक्सी के फोल्डेबल फोन को सस्ती कीमत पर खरीद घर ले जा सकते हैं। फोटो- अमेजन
By Shivani KotnalaEdited By: Shivani KotnalaUpdated: Thu, 16 Mar 2023 01:42 PM (IST)
नई दिल्ली, टेक डेस्क। इन दिनों इलेक्ट्रॉनिक कंपनियां अपने ग्राहकों को लुभाने के लिए फोल्डेबल फोन पेश कर रही हैं। एक के बाद एक फोन निर्माता कंपनियां इस कड़ी में अपने नए डिवाइस पेश कर रही हैं। अगर आप भी फोल्डेबल फोन के लिए अपना बजट बना कर चल रहे हैं तो ये खबर आपका दिल खुश कर सकती है।
लाखों का फोल्डेबल फोन हजारों में खरीदने का शानदार मौका मिल रहा है। दरअसल सैमसंग गैलेक्सी के फोल्डेबल फोन Samsung Galaxy Z Fold3 5G पर मालामाल डील ऑफर की जा रही है। फोल्डेबल फोन पर यह डील ऑनलाइन शापिंग करने वाले ग्राहकों के लिए लाई गई है।
ऑनलाइन शॉपिंग पर सस्ता मिल रहा फोन
दरअसल, ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म अमेजन पर यूजर्स को सैमसंग गैलेक्सी के Samsung Galaxy Z Fold3 5G सस्ती कीमत पर ऑफर किया जा रहा है। Samsung Galaxy Z Fold3 5G की कीमत 1,71,999 रुपये है। हालांकि, अमेजन से इस फोन की खरीदारी करते हैं तो 42 प्रतिशत के बंपर डिस्काउंट पर खरीद सकते हैं।ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म पर इस फोन की खरीदारी 99,999 रुपये में कर सकते हैं। यही नहीं, फोन की खरीदारी बैंक ऑफर के साथ की जा सकती है। फोन की खरीदारी City Union Bank Mastercard Debit Card से करते हैं तो 10 प्रतिशत एक्स्ट्रा डिस्काउंट का फायदा उठा सकते हैं।
90 हजार रुपये के बंपर डिस्काउंट पर घर ले जाएं फोन
अमेजन पर ग्राहकों के लिए एक और बंपर डिस्काउंट ऑफर पेश किया गया है। ग्राहक एक्सचेंज ऑफर का फायदा उठाकर फोन पर 90 हजार रुपये की बड़ी बचत कर सकते हैं। Samsung Galaxy Z Fold3 5G पर एक्सचेंज ऑफर के तहत 18050 रुपये का एक्स्ट्रा डिस्काउंट ऑफर किया जा रहा है।
यानी 1,71,999 रुपये वाले प्रीमियम फोल्डेबल फोन को आप मात्र 81,949 रुपये में खरीद सकते हैं। मालूम हो कि, एक्सचेंज ऑफर के तहत फोन पर मिलने वाला डिस्काउंट प्राइस पुराने फोन की स्थिति पर आधारित होता है। यह कंपनी द्वारा घटाया भी जा सकता है।Disclaimer: Samsung Galaxy Z Fold3 5G के रेट्स खबर लिखे जाने तक इस हिसाब से लिस्ट हुए हैं। हालांकि, ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट पर ऑफर की कीमत में लगातार उतार- चढ़ाव देखने को मिलता है। ऐसे में ग्राहक अपनी जिम्मदारी और समझ पर ही ऑनलाइन खरीदारी करें।