Move to Jagran APP

Samsung Galaxy S24: सैटेलाइट कनेक्टिविटी फीचर के साथ एंट्री करेगा सैमसंग के ये धांसू फोन, रिकॉर्ड कर पाएंगे 4K वीडियो

Samsung Galaxy S24 Series रिपोर्ट की माने तो कंपनी जनवरी के मध्य में सैमसंग गैलेक्सी एस24 सीरीज को ग्लोबल स्तर पर लॉन्च करेगी और गैलेक्सी एस23 सीरीज की तुलना में इसे कई अपग्रेड के साथ पेश करेगी। सैमसंग ने ऑफिशियल तौर पर पुष्टि की है कि लॉन्च होने वाले अपकमिंग फोन Samsung Galaxy S24 में सैटेलाइट कनेक्टिविटी फीचर दिया जाएगा।

By Anand PandeyEdited By: Anand PandeyUpdated: Mon, 30 Oct 2023 03:45 PM (IST)
Hero Image
अपकमिंग फोन Samsung Galaxy S24 में सैटेलाइट कनेक्टिविटी फीचर दिया जाएगा।
नई दिल्ली, टेक्नोलॉजी डेस्क। SAMSUNG के लवर्स काफी बेसब्री से Samsung Galaxy S24 सीरीज का इंतजार कर रहे हैं। अब आपके लिए एक अच्छी खबर है। सैमसंग ने ऑफिशियल तौर पर पुष्टि की है कि लॉन्च होने वाले अपकमिंग फोन Samsung Galaxy S24 में सैटेलाइट कनेक्टिविटी फीचर दिया जाएगा।

इसकी घोषणा सैमसंग के सिस्टम एलएसआई डिवीजन के सीईओ पार्क योंग ने की है। रिपोर्ट की माने तो कंपनी इसे अगले साल लॉन्च कर सकती है। नया सैटेलाइट कनेक्टिविटी फीचर पिछले साल Apple द्वारा अपनी iPhone 14 सीरीज में पेश किए गए फीचर से काफी मिलता-जुलता है।

Samsung Galaxy S24 सीरीज अगले साल होगा लॉन्च

रिपोर्ट की माने तो कंपनी जनवरी के मध्य में सैमसंग गैलेक्सी एस24 सीरीज को ग्लोबल स्तर पर लॉन्च करेगी और गैलेक्सी एस23 सीरीज की तुलना में इसे कई अपग्रेड के साथ पेश करेगी। कंपनी ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में ISOCELL ज़ूम एनीप्लेस टेक्नोलॉजी का भी प्रदर्शन किया है जो 200MP सेंसर का इस्तेमाल करता है। कंपनी इस गैलेक्सी अनपैक्ड इवेंट को सैन फ्रांसिस्को , कैलिफ़ोर्निया में आयोजित कर सकती है, जैसा कि उसने गैलेक्सी S23 सीरीज के लिए किया था।

ये भी पढ़ें: Apple Scary Fast Mac Launch Event: कल शुरू होगा एपल का स्पेशल इवेंट, ऐसे देख सकेंगे लाइव; ये प्रोडक्ट होंगे लॉन्च

Samsung Galaxy S24 सीरीज की खूबियां

सैमसंग ने एक वीडियो जारी किया है जिसमें नए स्नैपड्रैगन चिपसेट से पॉवर्ड 200MP ISOCELL कैमरे की जानकारी दिया गया है। सैमसंग गैलेक्सी S24 सीरीज में 200MP प्राइमरी कैमरा और स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 चिपसेट होने की उम्मीद है। सैमसंग गैलेक्सी S24 सीरीज Exynos 2400 या Snapdragon 8 Gen 3 SoC चिपसेट से लैस हो सकती है।

ये भी पढ़ें: रेलवे स्टेशन पर फ्री Wi-Fi का फायदा उठा रहे यात्री, हर महीने 46 लाख जीबी से ज्यादा डेटा हो रहा इस्तेमाल

Samsung Galaxy S24 सीरीज के फीचर्स

गैलेक्सी एस24 लाइनअप एंड्रॉइड 14-आधारित वन यूआई 6 के साथ आ सकता है। वेनिला गैलेक्सी S24 में 25W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 4,900mAh की बैटरी हो सकती है, जबकि बड़े मॉडल में 4,900mAh/ 5,000mAh की बैटरी और 45-65W चार्जिंग स्पीड हो सकती है। रेगुलर गैलेक्सी S24 में 6.2-इंच AMOLED डिस्प्ले हो सकता है। S24+ में 6.7 इंच 120Hz डायनामिक AMOLED पैनल हो सकता है।