Move to Jagran APP

Samsung Independence Day sale: स्मार्टफोन पर मिल रहा है 20 हजार तक का डिस्काउंट

Samsung Independence Day sale में सैमसंग के स्मार्टफोन्स से लेकर इलेक्ट्रॉनिक आइटम्स पर डिस्काउंट ऑफर किया जा रहा है

By Harshit HarshEdited By: Updated: Fri, 03 Aug 2018 07:44 AM (IST)
Hero Image
Samsung Independence Day sale: स्मार्टफोन पर मिल रहा है 20 हजार तक का डिस्काउंट
नई दिल्ली (टेक डेस्क)। Samsung Independence Day sale 1 अगस्त से लेकर 5 अगस्त के बीच चल रही है। इस सेल में सैमसंग के स्मार्टफोन्स से लेकर वीआर हैडसैट्स एवं अन्य इलेक्ट्रॉनिक आइटम्स पर डिस्काउंट ऑफर किया जा रहा है। 5 दिनों तक चलने वाले इस सेल में यूजर्स को सैमसंग के प्रीमियम स्मार्टफोन पर 20,000 रुपये तक का डिस्काउंट दिया जा रहा है। इसके अलावा सैमसंग के इलेक्ट्रॉनिक आइटम्स पर कैशबैक भी दिया जा रहा है। आइए, जानते हैं इस सेल में मिलने वाले ऑफर्स के बारे में

ये हैं मिलने वाले ऑफर्स:

इस सेल में सैमसंग के S सीरीज पर जबरदस्त डिस्काउंट ऑफर किया जा रहा है। Samsung Galaxy S7 और Galaxy S7 एज पर 8,000 रुपये का कैशबैक ऑफर किया जा रहा है। Samsung Galaxy S7 Edge के 64 जीबी और 128 जीबी वाले वेरिएंट पर कैशबैक ऑफर किया जा रहा है। यह कैशबैक 12,000 रुपये तक है। वहीं, Galaxy S7 पर 4,000 रुपये का अश्योर्ड कैशबैक दिया जा रहा है। जबकि, एक्सचेंज ऑफर के तहत यूजर्स को 8,000 रुपये तक का कैशबेक ऑफर किया जा रहा है। इसके अलावा इन स्मार्टफोन को आप 24 महीने के ईएमआई ऑप्शन के साथ भी खरीद सकते हैं। यूजर्स को यह ऑफर सैमसंग के ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों स्टोर पर मौजूद होगा।

Samsung Galaxy S7 एज के 32GB वेरिएंट की कीमत 42,900 रुपये है। इस स्मार्टफोन पर यूजर्स को 20,000 रुपये तक का डिस्काउंट मिलेगा। यूजर्स इस स्मार्टफोन को अगर डेबिट या क्रेडिट कार्ड के जरिए खरीदते हैं तो उसपर 8,00 रुपये का फ्लैट कैशबेक ऑफर किया जा रहा है। इसके अलावा इस स्मार्टफोन पर 12,000 रुपये तक का एक्सचेंज ऑफर दिया जा रहा है। कुल मिलाकर इस स्मार्टफोन पर 20,000 रुपये का डिस्काउंट मिलेगा। इस फोन को सभी डिस्काउंट अवेल करने के बाद आप 22,900 रुपये में खरीद सकते हैं। इस स्मार्टफोन के 128 जीबी वेरिएंट की कीमत 48,900 रुपये है। इसे आप 28,900 रुपये की कीमत में खरीद सकते हैं। वहीं Galaxy S7 की कीमत 42,900 रुपये है, इसे आप 26,900 रुपये की कीमत में खरीद सकते हैं।

Samsung Galaxy S7 और Galaxy S7 एज के फीचर्स

इन दोनों स्मार्टफोन के फीचर्स की बात करें तो दोनों ही फोन को ग्लास-मेटल डिजाइन में लॉन्च किया गया है। इसके अलावा स्मार्टफोन में IP68 वाटर और डस्ट रेसिस्टेंट बनाया गया है। Galaxy S7 में 5.1 इंच का क्यूएचजी सुपर एमोलेड डिस्प्ले दिया गया है। जबकि, Galaxy S7 एज में 5.5 इंच का स्क्रीन दिया गया है। दोनों ही फोन में 12 मेगापिक्सल का ड्यूल पिक्सल f/1.7 अपर्चर वाला रियर कैमरा दिया गया है। वहीं फ्रंट में भी f/1.7 अपर्चर वाला 5 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। फोन में 4 जीबी रैम दिया गया है। फोन 32 जीबी, 64 जीबी और 128 जीबी मेमोरी ऑप्शन में उपलब्ध है। फोन फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है और इसमें 3,000 एमएएच की बैटरी दी गई है।

सैमसंग के सेल के अलावा आप हुआवे के स्मार्टफोन पर भी ऑफर का आनंद ले सकते हैं। आइए, जानते हैं हुआवे के प्रीमियम स्मार्टफोन पर मिलने वाले ऑफर्स के बारे में।

हुआवे पी20 प्रो और पी20 लाइट पर मिलने वाले ऑफर्स

सैमसंग के बाद हुआवे के मिड रेंज वाले स्मार्टफोन हुआवे पी20 और हुआवे पी20 प्रो पर भी आपको डिस्काउंट ऑफर किया जा रहा है। इस स्मार्टफोन को आप अमेजन पर 1,000 रुपये के फ्लैट डिस्काउंट के साथ खरीद सकते हैं। इसके अलावा सिटी बैंक क्रैडिट कार्ड यूजर्स को 10 फीसद का अतिरिक्त डिस्काउंट भी ऑफर किया जा रहा है। हुआवे पी20 लाइट को 19,999 रुपये की कीमत में उतारा गया था, यूजर्स इसे अब 18,999 रुपये में खरीद सकते हैं। इसके अलावा यूजर्स को नो कॉस्ट ईएमआई और वोडाफोन की तरफ से 100 जीबी डाटा ऑफर किया जा रहा है। फोन ब्लैक और ब्लू कलर ऑप्शन में उपलब्ध है। वहीं हुआवे पी20 प्रो को 64,99 रुपये में उतारा गया था। इस फोन पर यूजर्स को 6,000 रुपये तक का एक्सचेंज ऑफर किया जा रहा है।

यह भी पढ़ें:

Xiaomi Mi A2 का इंतजार हुआ खत्म, 8 अगस्त को भारत में होगा लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स

स्मार्टफोन में बस एक सेटिंग करते ही नहीं आएंगे फर्जी कॉल्स, जानें पूरा प्रोसेस

सैमसंग और हुआवे के स्मार्टफोन्स सस्ते में खरीदने का मौका, मिल रहा है डिस्काउंट और ऑफर्स