Move to Jagran APP

Samsung Galaxy A सीरीज का वीडियो टीजर और माइक्रोसाइट हुई जारी, जानें क्या होगा खास

Samsung की आधिकारिक माइक्रोसाइट पर तीन फोन्स को स्पॉट किया गया है। इनसे से दो मॉडल इनफिनिटी-यू डिस्प्ले पैनल के साथ मौजूद हैं

By Shilpa Srivastava Edited By: Updated: Mon, 25 Feb 2019 11:15 AM (IST)
Samsung Galaxy A सीरीज का वीडियो टीजर और माइक्रोसाइट हुई जारी, जानें क्या होगा खास
नई दिल्ली (टेक डेस्क)। दक्षिण कोरिया की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Samsung भारतीय मार्केट में नई Galaxy A सीरीज को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। यह सीरीज यूजर्स को बेहतर कैमरा और डिजाइन उपलब्ध कराएगी। कुछ दिन पहले इस सीरीज के फोन की कई जानकारियां लीक हुई थईं। वहीं, अब Galaxy A सीरीज का वेबपेज देखा गया है। यहां बताया गया है कि इन सीरीज के तहत तीन फोन लॉन्च किए जाएंगे। Samsung ने अभी तक इन फोन्स के नाम नहीं बताए हैं, लेकिन इससे पहले आए कुछ लीक्स के मुताबिक, कंपनी A10, A30 और A50 लॉन्च कर सकती है।

Galaxy A सीरीज माइक्रोसाइट पर हुई स्पॉट:

Samsung की आधिकारिक माइक्रोसाइट पर तीन फोन्स को स्पॉट किया गया है। इनसे से दो मॉडल इनफिनिटी-यू डिस्प्ले पैनल के साथ मौजूद हैं। वहीं, एक मॉडल इनफिनिटी-वी डिस्प्ले पैनल के साथ मौजूद है। एक मॉडल के बैक पैनल पर फिंगरप्रिंट सेंसर तो एक मॉडल के बैक पैनल पर ड्यूल रियर कैमरा दिया गया है। वहीं, एक मॉडल के बैक पैनल पर ट्रिपल रियर कैमरा दिया गया है। इसके अलावा यहां इन फोन्स के कुछ फीचर्स भी बताए गए हैं। इनमें अल्ट्रा-वाइड वीडियो, स्लो-मो, हाइपर लैप्स और फास्ट चार्जिंग सपोर्ट जैसे फीचर्स से लैस होंगे।

वीडियो टीजर हुआ जारी:

Samsung मोबाइल के ट्विटर हैंडल से एक टीजर वीडियो भी पोस्ट किया गया है। इसके मुताबिक, Galaxy A सीरीज अल्ट्रा-वाइड फीचर के साथ आएगा। 

इसके अलावा टिप्स्टर ईशान अग्रवाल ने Galaxy A50 की एक फोटो पोस्ट की है। इस तस्वीर के तहत फोन में एलईडी फ्लैश के साथ तीन रियर कैमरे दिखाई दे रहे हैं।

Galaxy A सीरीज 28 फरवरी को होगी लॉन्च:

Galaxy A सीरीज 28 फरवरी को भारत में लॉन्च की जा सकती है। इस बात की जानकारी Samsung Members app के जरिए मिली है। अभी कुछ समय पहले ही Galaxy A10, Galaxy A30 और Galaxy A50 को ऑनलाइन स्पॉट किया गया था। Samsung Members app के जरिए जारी किए गए नोटिस में Galaxy A सीरीज की लॉन्च तारीख की जानकारी दी गई है। इस नोटिस में कहा गया है कि इस फोन को 28 फरवरी को लॉन्च किया गया है। आपको बता दें कि Samsung Members app में नए सॉफ्टवेयर और ऑफर्स की नोटिफिकेशन दी जाती है।

यह भी पढ़ें:

WhatsApp पर बिना क्वालिटी खराब किए इमेज भेजने के लिए अपनाएं ये टिप्स

Airtel ने यूजर्स को दिया मिनिमम रिचार्ज से छुटकारा, लॉन्च किए लंबी वैलिडिटी वाले प्लान्स

IRCTC ने ऑनलाइन टिकट कैंसिलेशन के बदले नियम, करेंगे ये काम तो नहीं मिलेगा रिफंड