Move to Jagran APP

सैमसंग ने भारत में पेश किया प्रीमियम लैपटॉप लाइनअप, जानिए कीमत और स्पेसिफिकेशन

सैमसंग ने गुरुवार को गैलेक्सी बुक2 सीरीज की फ्लैगशिप पीसी लाइन-अप और 12th जनरेशन के इंटेल कोर प्रोसेसर के साथ गैलेक्सी बुक2 बिजनेस को लॉन्च किया। इसकी शुरुआती कीमत बहुत ही कमत है। ये कई एडवांस फीचर्स से लैस है।

By Sarveshwar PathakEdited By: Published: Thu, 17 Mar 2022 04:31 PM (IST)Updated: Fri, 18 Mar 2022 08:35 AM (IST)
सैमसंग ने भारत में पेश किया प्रीमियम लैपटॉप लाइनअप

नई दिल्ली, टेक डेस्क। सैमसंग (Samsung) ने अपनी फ्लैगशिप पीसी लाइन-अप Galaxy Book2 सीरीज और Galaxy Book2 Business को भारत में लॉन्च कर दिया है। यह 12th जनरेशन के इंटेल कोर प्रोसेसर के साथ पर काम करता है। इसकी शुरुआती कीमत 38,990 रुपये है। कंपनी का दावा है कि Nokebook की नई रेंज बेहतरीन सिक्योरी पैक के साथ आएगी। 

कीमत और ऑफर्स 

  • Galaxy Book2 Pro 360  दो 13.3 और 14.6 स्क्रीन साइज में आता है। इसकी शरुआती कीमत 1,59,990 रुपये है। इसकी प्री-बुकिंग पर 5000 रुपये इंस्टैंट कैशबैक और 2,999 रुपये वाल गैलेक्सी Buds Pro मात्र 999 रुपये में दिया जा रहा है। 
  • Galaxy Book2 Pro को दो 13.3 इंच और  15.6 इंच स्क्रीन साइज में पेश किया गया है। यह दो कलर वेरिएंट Graphite, Silver में आता है। इसकी प्री-बुकिंग पर 5000 रुपये कैशबैक समेत कई अन्य छूट दी जा रही हैं। Galaxy Book2 Pro की शुरुआती कीमत 1,06,990 रुपये है। 
  • Galaxy Book2 360 सिंगल 13.3 इंच स्क्रीन साइज में आता है। साथ ही इसे सिंगल कलर वेरिएंट ग्रेफाइट में पेश किया गया है। इसकी शुरुआती कीमत 99,990 रुपये है। Galaxy Book2 360 की प्री-बुकिंग पर 5000 रुपये कैशबैक समेत अन्य फायदे मिल रहे हैं। 
  • Galaxy Book Go को 14 इंच स्क्रीन साइज में पेश किया गया है। जो सिल्वर कलर ऑप्शन में आता है। इसकी कीमत 38,990 रुपये है। इसकी खरीद पर 3000 रुपये का कैशबैक दिया जा रहा है। टGalaxy Book2 को 15.6 इंच स्क्रीन साइज में पेश किया गया है, जो कि ग्रेफाइट और सिल्वर कलर ऑप्शन में आता है। इसकी शुरुआती कीमत 65,990 रुपये है।
  • Galaxy Book2 Business पीसी 14 इंच स्क्रीन साइज में आता है। इसे सिंगल ग्रेफाइट कलर ऑप्शन में पेश किया गया है। इसकी शुरुआती कीमत 1,04,990 रुपये है। 

ऑफर्स 

ग्राहक Galaxy Book2 Pro सीरीज, Galaxy Book2 Business और Galaxy Go को 18 मार्च 2022 से खरीदा जा सकेगा। 

मिलेगी 21 घंटे की बैटरी लाइफ

गैलेक्सी बुक2 सीरीज वाई-फाई 6ई कनेक्टिविटी और 21 घंटे की बैटरी लाइफ के साथ आएगी। यह लेटेस्ट इंटेल ईवो प्लेटफॉर्म और विंडोज 11 के साथ गैलेक्सी बुक2 सीरीज साइबर फ्रॉड से सुरक्षित बनाता है। इसमें 1080p फुल एचडी वेबकैम है। गैलेक्सी बुक2 बिजनेस सैमसंग की सिक्योरिटी-ग्रेड सुरक्षा तकनीक, इंटेल हार्डवेयर शील्ड टेक्नोलॉजी और बीआईओएस की सुरक्षा के लिए सुरक्षित एम्बेडेड प्रोसेसर का उपयोग करके नए हाइब्रिड कार्य वातावरण को सुरक्षित करने में मदद करता है।

मिलेगा टैम्पर अलर्ट फंक्शन 

गैलेक्सी बुक2 बिजनेस एक टैम्पर अलर्ट फंक्शन से भी लैस है। कंपनी ने एक बयान में कहा कि इसे अत्यधिक ऊंचाई, तापमान या ह्युमिडिटी जैसे कठोर कार्य वातावरण के साथ बनाए रखने के लिए डिजाइन किया गया है।

14 इंच की डिस्प्ले स्क्रीन और एक स्लिम बेजल

इस बीच, गैलेक्सी बुक इंस्टेंट-ऑन स्पीड के लाभ के साथ विंडोज 11 के अनुभवों पर आधारित है। गैलेक्सी बुक गो में 14 इंच की डिस्प्ले स्क्रीन और एक स्लिम बेजल है। 180-डिग्री फोल्डिंग हिंज और डॉल्बी एटमॉस की विशेषता वाले स्लिम और हल्के डिजाइन के साथ, गैलेक्सी बुक गो यूजर्स को मूवी और अन्य सामग्री देखने के लिए शानदार साउंडस्केप प्रदान करता है।


This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.