Galaxy Tab S6 Lite की दोबारा होने जा रही एंट्री, Samsung का पॉपुलर टैबलेट इन खूबियों के साथ हो सकता है पेश
पिछले कुछ दिनों से Galaxy Tab S6 Lite की दोबारा एंट्री को लेकर मार्केट में खबरें बनी हुई हैं। रिपोर्ट्स का दावा था कि कंपनी Galaxy Tab S6 Lite को दोबारा रिलीज कर रही है। इसी कड़ी में कुछ नई रिपोर्ट्स सामने आई हैं। इन रिपोर्टस् में दावा किया जा रहा है कि Tab S6 Lite 2024 को लेकर IMEI डेटाबेस के साथ जानकारियां मिली हैं।
टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। पिछले कुछ दिनों से Galaxy Tab S6 Lite की दोबारा एंट्री को लेकर मार्केट में खबरें बनी हुई हैं।
रिपोर्ट्स का दावा था कि कंपनी Galaxy Tab S6 Lite को दोबारा रिलीज कर रही है। इसी कड़ी में कुछ नई रिपोर्ट्स सामने आई हैं।इन रिपोर्टस् में दावा किया जा रहा है कि Tab S6 Lite 2024 को लेकर IMEI डेटाबेस के साथ जानकारियां मिली हैं। इस टैबलेट को कुछ नए अपग्रेड्स के साथ लाए जाने की भी खबरें हैं।
इसी साल लॉन्च हो सकता है टैबलेट
दरअसल, Tab S6 Lite को सैमसंग ने साल 2020 में लॉन्च किया था। इस मॉडल को कंपनी ने Exynos 9611 चिपसेट के साथ लाया गया था।
सैमसंग के इस टैबलेट को ग्राहकों ने खूब पसंद किया, यही वजह रही कि कंपनी का यह मॉडल हाई सेल्स नंबर के साथ चर्चा में रहा।ग्राहकों के अच्छे रिस्पॉन्स को देखते हुए इस टैबलेट को साल 2022 में दोबारा लॉन्च किया गया। हालांकि, दूसरी बार में यह टैबलेट अलग प्रोसेसर के साथ लाया गया।सैमसंग ने इस टैबलेट को Snapdragon 732G चिपसेट के साथ पेश किया।हालांकि, एक बार फिर कंपनी कुछ नए अपग्रेड्स के साथ इस टैबलेट को दोबारा रिलीज कर सकती है। इस टैबलेट को नए अपग्रेड्स के साथ इसी साल यानी 2024 में लॉन्च किया जा सकता है।
ये भी पढ़ेंः 5000mAh बैटरी और 50MP कैमरा के साथ लॉन्च हुआ Vivo V30, चेक करें फुल स्पेसिफिकेशन