Samsung यूजर्स के लिए खुशखबरी! One UI 7 बीटा की रिलीज डेट आई सामने, मिलेंगे AI फीचर्स
सैमसंग आने वाले दिनों में एंड्रॉइड 15 बेस्ड One UI 7 अपडेट का बीटा वर्जन रिलीज कर सकता है। इस अपडेट के नवंबर के मध्य में आने की उम्मीद है। जबकि फाइनल वर्जन के लिए फिलहाल यूजर्स को इंतजार करना होगा। अपडेट का स्टेबल वर्जन अगले साल रिलीज होगा। अपडेट में कई नए फीचर शामिल किए गए हैं। जो यूजर एक्सपीरियंस को बेहतर करेंगे।
टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। सैमसंग एंड्रॉइड 15 बेस्ड One UI 7 अपडेट को रोलआउट करने की प्लानिंग कर रहा है। कंपनी अपकमिंग सॉफ्टवेयर को कई खास फीचर्स के साथ लेकर आ रही है। सैमसंग ने खुलासा किया है कि पहले इसके बीटा वर्जन रिलीज किए जाएंगे और फिर फाइनल वर्जन रोलआउट होगा। One UI 7 का पहला बीटा वर्जन कंपनी आने वाले कुछ दिनों में जारी कर सकती है, लेकिन, फाइनल वर्जन के लिए फिलहाल टाइमलाइन कन्फर्म नहीं है।
बीटा वर्जन में यूजर्स को फाइनल अपडेट आने से पहले ही नए फीचर्स का मजा मिलने लग जाएगा। सॉफ्टवेयर डेवलपर्स के लिए बीटा वर्जन कब रिलीज हो सकता है और इसमें क्या फीचर्स हो सकते हैं। आइए जानते हैं।
कब रिलीज होगा अपडेट?
सैमसंग ने नवंबर के मध्य तक टेस्टर्स के लिए वन यूआई 7 बीटा रोल आउट करने की बात कही है। वहीं, अब इस पर एक टिपिस्टर ने कहा कि सैमसंग को वन यूआई 7 बीटा अपडेट रोलआउट करने से पहले आधा महीना और लगेगा, जो एंड्रॉइड 15 पर बेस्ड है। सैमसंग के वन यूआई 7 बीटा में इस साल काफी देरी हुई है।