Galaxy Unpacked event से पहले ही Samsung OneUI 5.1 के फीचर्स हुए लीक, जानें क्या मिलेगा खास
इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनी सैमसंग का गैलेक्सी अनपैक्ड इवेंट अगले महीने 1 फरवरी को होने जा रहा है। ऐसे में लॉन्चिंग इवेंट से पहले ही कंपनी के Samsung OneUI 5.1 के कुछ की फीचर्स लीक हो चुके हैं। (फोटो- जागरण)
By Shivani KotnalaEdited By: Shivani KotnalaUpdated: Sun, 29 Jan 2023 12:39 PM (IST)
नई दिल्ली, टेक डेस्क। इलेक्ट्रॉनिक कंपनी सैमसंग के अनपैक्ड इवेंट की तारीख काफी करीब आ गई है। सैमसंग का ये लॉन्चिंग इवेंट 1 फरवरी को होने जा रहा है, जिसमें कंपनी अपने यूजर्स को Galaxy S23 series का तोहफा देने जा रही है।
हालांकि इससे पहले ही कंपनी के दूसरे डिवाइस Samsung OneUI 5.1 के फीचर्स मार्केट में लीक हो चुके हैं। अगर आप भी सैमसंग के इस लॉन्चिंग इवेंट का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं तो आपको भी Samsung OneUI 5.1 के बारे में जानना चाहिए। चलिए जल्दी से Samsung OneUI 5.1 के की फीचर्स पर एक नजर डालते हैं।
Samsung OneUI 5.1 किन खासियतों के साथ होगा पेश
एक रिपोर्ट की मानें तो नए स्मार्टफोन में कंपनी गैलरी ऐप में फैमिली- शेयरिंग अलबम पेश कर सकती है। इसके अलावा कंपनी एक नए बैटरी विजेट, एडवांस एआर इमोजी को पेश कर सकती है।कैमरे में सेल्फी के दौरान ही जोड़ पाएंगे इफैक्ट्स
कैमरे की बात करें तो कंपनी कैमरा ऐप में टू हैंडी फीचर्स को पेश कर सकती है। इस फीचर की मदद से यूजर्स सेल्फी को इफैक्ट के साथ आसानी से क्लिक कर सकेंगे। यही नहीं यूजर्स एडवांस मेन्यू के जरिए Expert RAW images का भी क्विक एक्सेस पा सकेंगे। यह टूल खासकर उन यूजर्स के लिए उपयोगी होगा जिन्हें पिक क्लिक करने के बाद एडिटिंग करना पसंद है।गैलरी में फैमिली- शेयरिंग अलबम की होगी सुविधा
वहीं गैलरी की बात करें तो गैलरी ऐप में फैमिली- शेयरिंग अलबम की मदद से यूजर्स कुछ खास पिक्चर्स को फैमिली के साथ आसानी से शेयर कर सकेंगे।इस फीचर की मदद से फैमिली के कुल 6 लोगों को पिक्चर्स शेयर की जा सकेंगी। गैलरी ऐप में शैडो को ऑटो रिमूव करने का भी फीचर पेश किया जाएगा। यही नहीं गैलरी ऐप में जीआईएफ भी क्रिएट किए जा सकेंगे।
माना जा रहा है कि कंपनी एक नए बैटरी विजेट को भी पेश कर सकती है। इसके अलावा कस्टमाइजेशन के लिए यूजर्स को अलग- अलग वॉलपेपर का भी विकल्प मिलेगा। इन वॉलपेपर का चुनाव यूजर अपने मूड के हिसाब से कर सकेंगे।ये भी पढ़ेंः Fire Boltt ने एक साथ लॉन्च की 3 नई स्मार्टवॉच, जानिए सभी के फीचर्स और कीमत