Move to Jagran APP

पावरफुल प्रोसेसर और बड़ी बैटरी वाले Samsung के इस फोन की कीमत हुई सस्ती, मिल रहा है शानदार ऑफर

Samsung के ग्राहकों के लिए एक खुशखबरी है। अगर आप फ्लिपकार्ट से Galaxy S22 5G को खरीदते हैं तो हजारों रुपये की बचत हो सकती है। गैलेक्सी एस 24 सीरीज के लॉन्च होने से पहले इस फोन पर अच्छा डिस्काउंट दिया जा रहा है। यहां इस फोन पर मिल रहे ऑफर्स और स्पेसिफिकेशन के बारे में जानकारी देने वाले हैं।

By Yogesh SinghEdited By: Yogesh SinghUpdated: Tue, 09 Jan 2024 07:00 AM (IST)
Hero Image
Samsung के इस फोन पर शानदार डिस्काउंट मिल रहा है।
टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। Samsung इन दिनों गैलेक्सी एस24 सीरीज को लेकर चर्चा में है। इस सीरीज को जल्द ही लॉन्च किया जाएगा। लेकिन उससे पहले ग्राहकों के लिए एक खुशखबरी है। अगर फ्लिपकार्ट से Galaxy S22 5G को खरीदते हैं, तो हजारों रुपये की बचत हो सकती है। यहां इस फोन पर मिल रहे ऑफर्स और स्पेसिफिकेशन के बारे में जानकारी देने वाले हैं।

Galaxy S22 5G पर कितना है डिस्काउंट

फ्लिपकार्ट पर Galaxy S22 5G को 41 प्रतिशत की शानदार छूट के साथ बिक्री के लिए उपलब्ध करवाया गया है। अगर यहां से इस फोन को खरीदा जाता है, तो हजारों रुपये की बचत हो सकती है।

इस फोन की असली कीमत 85,999 रुपये है। लेकिन ऑफर लगने के बाद प्रभावी कीमत 49,999 रुपये रह जाती है। इस हिसाब से देखा जाए तो इस पर 36,000 हजार रुपये की शानदार बचत हो रही है।

एक्सचेंज और बैंक ऑफर्स की डिटेल

इतना ही नहीं फोन की खरीददारी करने वाले ग्राहकों के लिए एक्सचेंज और बैंक ऑफर्स की भी सुविधा दी गई है। Baroda बैंक के Credit कार्ड से भुगतान करने पर 10 प्रतिशत की इंस्टेंट छूट का लाभ लिया जा सकता है।

सैमसंग एक्सिस बैंक Infinite Credit कार्ड से पेमेंट करने पर भी 10 प्रतिशत के अतिरिक्त डिस्काउंट का लाभ लिया जा सकता है।

अगर आप फ्लिपकार्ट की टर्म एंड कंडीशन को पूरा करते हैं, तो 20,300 रुपये तक के एक्सचेंज ऑफर का लाभ भी लिया जा सकता है।

Samsung Galaxy S22 5G स्पेसिफिकेशन

डिस्प्ले- स्मार्टफोन में 6.1 इंच की Full HD+ डिस्प्ले दी गई है जो 120 हर्टज रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करती है।

प्रोसेसर- इसमें ऑक्टाकोर शक्तिशाली Snapdragon 8 Gen 1 प्रोसेसर दिया गया है।

ऑपरेटिंग सिस्टम- फोन में Android 12 ओएस पर रन करता है।

कैमरा- बैक पैनल पर 50MP + 12MP + 10MP का ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है।

बैटरी- इसमें 3700 एमएएच की बैटरी फोन को पावर देने के लिए दी गई है।

ये भी पढ़ें- WhatsApp वीडियो कॉल को बनाएं मजेदार, फैमिली मेंबर और दोस्तों को ऐसे दिखाएं अपने फोन की स्क्रीन