Move to Jagran APP

108MP कैमरा के साथ लॉन्च हो सकता है Samsung यह स्मार्टफोन, इतनी होगी कीमत

Samsung Galaxy A73 की कई रिपोर्ट्स लीक हो चुकी हैं। अब नए रेंडर्स सामने आए हैं जिनको देखने से पता चला है कि इस फोन का डिजाइन Galaxy A72 से मिलता है। इसके अलावा अगामी स्मार्टफोन में 108MP का कैमरा दिया जा सकता है।

By Ajay VermaEdited By: Updated: Sat, 20 Nov 2021 07:49 AM (IST)
Hero Image
Samsung Galaxy A72 स्मार्टफोन की यह फाइल फोटो
नई दिल्ली, टेक डेस्क। Samsung Galaxy A73 के रेंडर्स लीक हो गए हैं। इन रेंडर्स में फोन के डिजाइन को देखा जा सकता है। इससे पहले कई रिपोर्ट्स लीक हो चुकी हैं, जिनसे जानकारी मिली है कि अगामी डिवाइस में 108MP का कैमरा होगा और इसे नए साल की शुरुआत में लॉन्च किया जा सकता है। हालांकि, कंपनी की ओर से अभी तक अपकमिंग सैमसंग गैलेक्सी ए73 की लॉन्चिंग को लेकर कोई जानकारी नहीं दी गई है।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, LetsGoDigital द्वारा साझा किए गए रेंडर्स को देखने से पता चलता है कि अपकमिंग Galaxy A73 स्मार्टफोन का डिजाइन Galaxy A72 से मिलता है। इसके बैक-पैनल में क्वाड रियर कैमरा सेटअप और राइट साइड में वॉल्यूम-पावर बटन दिया गया है। इसके बॉटम में सिम ट्रे और यूएसबी टाईप-सी पोर्ट दिया गया है। इससे पहले सितंबर में आई रिपोर्ट में कहा गया था कि सैमसंग गैलेक्सी ए73 स्मार्टफोन में 108MP कैमरा दिया जाएगा। इसके अलावा स्मार्टफोन में जंबो बैटरी और एचडी स्क्रीन मिल सकती है।

मिल सकता है Snapdragon 750G प्रोसेसर

अन्य लीक रिपोर्ट्स की मानें तो सैमसंग गैलेक्सी ए73 स्मार्टफोन को Snapdragon 750G चिपसेट के साथ लॉन्च किया जाएगा। इसमें Android 12 आउट-ऑफ-द-बॉक्स ओएस मिलेगा। इसके अलावा यूजर्स को अगामी डिवाइस में 5G कनेक्टिविटी दी जा सकती है।

Samsung Galaxy A73 की संभावित कीमत

सैमसंग गैलेक्सी ए73 स्मार्टफोन को 2022 की शुरुआत में लॉन्च किया जा सकता है और इसकी कीमत 25000 से 30000 रुपये के बीच रखी जा सकती है। फिलहाल, इस फोन की लॉन्चिंग या कीमत को लेकर कोई आधिकारिक जानकारी नहीं मिली है।

बता दें कि कंपनी ने Samsung Galaxy A72 को इस साल मार्च में लॉन्च किया था। इस डिवाइस में 6.7 इंच का फुल एचडी प्लस सुपर एमोलेड डिस्प्ले दिया गया है। इसमें 64MP का मेन सेंसर, 12MP का अल्ट्रा वाइड एंगल शूटर, 5MP का मैक्रो शूटर और 8MP का टेलीफोटो शूटर है। इसके अलावा यूजर्स को फोन में Snapdragon 720G चिपसेट के साथ 32MP का सेल्फी कैमरा और 5,000mAh की बैटरी मिलेगी।