Samsung Galaxy M10, M20 और M30 की बिकी 20 लाख से ज्यादा यूनिट्स, पढ़ें डिटेल्स
Samsung ने इस महीने की शुरुआत में घोषणा की थी की कंपनी ने Galaxy A सीरीज फोन्स की 5 मिलियन यूनिट्स की बिक्री भारत में 70 दिनों में कर दी। अब कंपनी ने एक और बड़े नंबर की घोषणा की है।
By Sakshi PandyaEdited By: Updated: Fri, 31 May 2019 11:26 AM (IST)
नई दिल्ली, टेक डेस्क। Samsung ने इस महीने की शुरुआत में घोषणा की थी की कंपनी ने Galaxy A सीरीज फोन्स की 5 मिलियन यूनिट्स की बिक्री भारत में 70 दिनों में कर दी। अब कंपनी ने एक और बड़े नंबर की घोषणा की है। इस बार Galaxy M10, M20, और M30 हैंडसेट्स, जिनकी बिक्री एक्सक्लुसिवली ऑनलाइन की गई थी। ऐसा दिख रहा है की इन डिवाइसेज की बिक्री अच्छी हो रही है।
Samsung ने इन डिवाइसेज की 2 मिलियन यूनिट्स की बिक्री कर दी है। असीम वारसी, सैमसंग इंडिया मोबाइल बिजनेस के SVP के अनुसार, M सीरीज कंपनी को भारत में अपना मार्किट शेयर दोगुना करने में मदद करेगी। उन्होंने यह भी बताया की- कंपनी का लक्ष्य ऑनलाइन स्पेस में हैंडसेट इंडस्ट्री का 25 प्रतिशत वैल्यू शेयर कायम रखना है। Galaxy M10, M20, and M30 को यंग लोगों के लिए बनाया गया है। इस सीरीज में जल्द ही Galaxy M40 भी जल्द ही जुड़ने वाला है। इस मॉडल की कीमत Rs 20,000 के करीब है। फोन 11 जून को लॉन्च होगा।दमदार बैटरी और शानदार कैमरा से लैस Galaxy M20 कम कीमत में एक बेस्ट च्वाइस साबित हो सकता है। इसे Amazon से खरीदने के लिए क्लिक करें यहां
Realme के दूसरे स्मार्टफोन्स खरीदने के लिए आप Amazon पर जा सकते हैं। Realme 2 Pro और Realme U1 मिड रेंज के एक बेहतर स्मार्टफोन माने जाते हैं। इन दोनों मिड रेंज के स्मार्टफोन को यूजर्स काफी पसंद करते हैं। इन दोनों स्मार्टफोन को अमेजन से खरीदने के लिए यहां क्लिक करें। यह भी पढ़ें:
आपको भी है गेमिंग का शौक तो ये स्मार्टफोन्स बन सकते हैं आपकी पहली पसंदखरीदना है नया स्मार्टफोन तो जून 2019 में लॉन्च होने वाले इन हैंडसेट्स पर डालें एक नजर
Detel ने मात्र Rs 3699 में लॉन्च किया LED टीवी, दे रहा Cricket World Cup 2019
लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप