भारत में जल्द लॉन्च होगा गैलेक्सी F सीरीज का ये धांसू स्मार्टफोन, जानिए कीमत और स्पेसिफिकेशन
सैमसंग अगले महीने भारत में अपना गैलेक्सी F सीरीज स्मार्टफोन F23 लॉन्च करने के लिए तैयार है। इस डिवाइस में आपको क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 7 सीरीज प्रोसेसर देखने को मिलेगा। इसके अलावा इस फोन में बहुत कुछ खास देखने को मिलेगा।
By Sarveshwar PathakEdited By: Updated: Tue, 01 Mar 2022 12:45 PM (IST)
नई दिल्ली, टेके डेस्क। सैमसंग अगले महीने भारत में अपना पहला गैलेक्सी एफ सीरीज स्मार्टफोन एफ23 लॉन्च करने के लिए तैयार है, जिसकी कीमत 15,000 रुपये से 20,000 रुपये के बीच हो सकती है। सूत्रों ने सोमवार को इसकी जानकारी दी। मार्च के दूसरे सप्ताह के दौरान भारत में अपनी शुरूआत के लिए तैयार इस डिवाइस में तेज प्रदर्शन के लिए क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 7 सीरीज प्रोसेसर होगा।
गैलेक्सी एफ23 में क्या होगा खास
इसके स्पेसिफिकेशन की बात करें तो इस फोन में गेमिंग और स्मूथ स्क्रॉलिंग और ब्राउजिंग के लिए इसमें 120 हट्र्ज रिफ्रेश रेट का फीचर्स देखने को मिलता है। सैमसंग ने अपने पहले के एफ सीरीज स्मार्टफोन की तरह नए गैलेक्सी एफ23 डिवाइस को लॉन्च करने के लिए फ्लिपकार्ट के साथ साझेदारी करेगा। यह डिवाइस सैमसंग डॉट कॉम और अन्य रिटेल आउटलेट्स पर भी उपलब्ध होगा। सैमसंग ने भारत में 15,000 रुपये से 30,000 रुपये के सेगमेंट में अच्छा प्रदर्शन किया है और गैलेक्सी एफ23 के लॉन्च से कंपनी को अपने बाजार नेतृत्व को मजबूत करने में मदद मिल सकती है। कंपनी ने पिछले साल गैलेक्सी एफ पोर्टफोलियो में स्मार्टफोन की एक सीरीज लॉन्च की थी और गैलेक्सी एफ42 5जी सीरीज में इसका पहला 5जी स्मार्टफोन था। गैलेक्सी एफ42 5जी को 6 जीबी प्लस 128 जीबी वेरिएंट में 20,999 रुपये और 8 जीबी प्लस 128 जीबी वेरिएंट की कीमत 22,999 रुपये में लॉन्च किया गया था।
इसके स्पेसिफिकेशन की बात करें तो इस फोन में गेमिंग और स्मूथ स्क्रॉलिंग और ब्राउजिंग के लिए इसमें 120 हट्र्ज रिफ्रेश रेट का फीचर्स देखने को मिलता है। सैमसंग ने अपने पहले के एफ सीरीज स्मार्टफोन की तरह नए गैलेक्सी एफ23 डिवाइस को लॉन्च करने के लिए फ्लिपकार्ट के साथ साझेदारी करेगा। यह डिवाइस सैमसंग डॉट कॉम और अन्य रिटेल आउटलेट्स पर भी उपलब्ध होगा। सैमसंग ने भारत में 15,000 रुपये से 30,000 रुपये के सेगमेंट में अच्छा प्रदर्शन किया है और गैलेक्सी एफ23 के लॉन्च से कंपनी को अपने बाजार नेतृत्व को मजबूत करने में मदद मिल सकती है। कंपनी ने पिछले साल गैलेक्सी एफ पोर्टफोलियो में स्मार्टफोन की एक सीरीज लॉन्च की थी और गैलेक्सी एफ42 5जी सीरीज में इसका पहला 5जी स्मार्टफोन था। गैलेक्सी एफ42 5जी को 6 जीबी प्लस 128 जीबी वेरिएंट में 20,999 रुपये और 8 जीबी प्लस 128 जीबी वेरिएंट की कीमत 22,999 रुपये में लॉन्च किया गया था।
कुछ दिनों पहले हुई थी एस22 सीरीज की लॉन्चिंगआपको बता दें कि सैमसंग ने हाल ही में गैलेक्सी एस22 सीरीज की लॉन्चिंग की थी। कंपनी ने अब अपनी इस सीरीज को अपडेट कर रही है। सैमसंग गैलेक्सी एस22 सीरीज को पहला सॉफ्टवेयर अपडेट मिल रहा है।गिज्मोचाइना के अनुसार, कंपनी ने गैलेक्सी एस22, गैलेक्सी एस22 प्लस के लिए एक नया फर्मवेयर वर्जन एस90 एक्स ईएक्सएक्सयू1एवीबी3 अपडेट जारी किया है। ये वर्तमान में अफगानिस्तान के साथ-साथ मिस्र में भी चल रहा है।