Samsung के इन मिड और बजट रेंज स्मार्टफोन्स की कीमत में हुई भारी कटौती
इन स्मार्टफोन्स की कीमतों में 200 रुपये से लेकर 4,000 रुपये तक की कटौती की गई है
By Harshit HarshEdited By: Updated: Mon, 19 Nov 2018 11:41 AM (IST)
नई दिल्ली (टेक डेस्क)। दक्षिण कोरियाई कंपनी Samsung ने अपने मिड और बजट रेंज के स्मार्टफोन में कटौती की है। इन स्मार्टफोन्स की कीमतों में कटौती नए फ्लैगशिप को बाजार में लाने के लिए किया गया है। इन स्मार्टफोन्स की कीमतों में 200 रुपये से लेकर 4,000 रुपये तक की कटौती की गई है।
Samsung Galaxy J7 NxtSamsung Galaxy J7 Nxt की कीमत में भी 2,000 रुपये की कटौती की गई है। फोन को 12,990 रुपये की कीमत में लॉन्च किया गया था। अब आप इस फोन को 10,990 रुपये की कीमत में खरीद सकते हैं। फोन के फीचर्स की बात करें तो इसमें 5.5 इंच का फुल एचडी डिस्प्ले दिया गया है। फोन 3 जीबी रैम और 32 जीबी की इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है।
Samsung Galaxy J2 (2018)Samsung Galaxy J2 (2018) की कीमत में 500 रुपये की कटौती की गई है। बजट रेंज 8,190 रुपये की कीमत में लॉन्च हुए इस स्मार्टफोन को अब आप 7,690 रुपये की कीमत में खरीद सकते हैं। फोन के मुख्य फीचर्स की बात करें तो इसमें क्वालकॉम स्नैपड्रैगन प्रोसेसर 2 जीबी रैम और 16 जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गई है।
Samsung Galaxy J7 ProSamsung Galaxy J7 Pro की कीमत में भी 4,000 रुपये की कटौती की गई है। फोन को 16,900 रुपये की कीमत में खरीदा जा सकता है। फोन के फीचर्स की बात करें तो इसमें 5.5 इंच का फुल एचडी प्लस डिस्प्ले दिया गया है। फोन 3 जीबी रैम और 64 जीबी की इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है। फोन एंड्रॉइड 7.0 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। फोन में 13 मेगापिक्सल का प्राइमरी और सेकेंडरी कैमरा दिया गया है।
Samsung Galaxy J6Samsung Galaxy J6 की कीमत में भी 600 रुपये की कटौती की गई है। इस फोन को आप 15,890 रुपये की कीमत में खरीद सकते हैं। इस फोन को 16,490 रुपये की कीमत में लॉन्च किया गया था। इसे अब आप 15,890 रुपये की कीमत में खरीद सकते हैं। फोन के मुख्य फीचर्स की बात करें तो इसमें 5.6 इंच का एचडी प्लस डिस्प्ले दिया गया है। फोन 13+5 मेगापिक्सल के ड्यूल कैमरे और 8 मेगापिक्सल के सेल्फी कैमरे के साथ आता है। फोन को पावर देने के लिए इसमें 3,000 एमएएच की बैटरी दी गई है। फोन 4 जीबी रैम और 64 जीबी की इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है।
Samsung Galaxy J2 CoreSamsung Galaxy J2 Core की कीमत में महज 200 रुपये की कटौती की गई है। फोन को 6,190 रुपये की कीमत में लॉन्च किया गया था। इसे अब आप 5,990 रुपये की कीमत में खरीद सकते हैं। फोन एंड्रॉइड गो एडिशन के साथ आता है।
Samsung Galaxy A6Samsung Galaxy A6 की कीमत में भी 2,100 रुपये की कटौती की गई है। इस स्मार्टफोन के फीचर्स की बात करें तो फोन 5.6 इंच के सुपर इनफिनिटी AMOLED डिस्प्ले के साथ आता है। फोन में 3000 एमएएच की बैटरी दी गई है। फोन में 4 जीबी रैम और 64 जीबी इंटरनल स्टोरेज दी गई है। फोन की मेमोरी को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाई जा सकती है। फोन को 22,990 रुपये की कीमत में लॉन्च किया गया था इसे आप प्राइस कट के बाद 20,890 रुपये की कीमत में खरीद सकते हैं।
Samsung Galaxy J7 DuoSamsung Galaxy J7 Duo की कीमत में भी 2,000 रुपये की कटौती की गई है। इस फोन को अब आप 14,990 रुपये की कीमत में खरीद सकते हैं। इसे 16,990 रुपये की कीमत में लॉन्च किया गया था। फोन के मुख्य फीचर्स की बात करें तो इसमें 4 जीबी रैम और 32 जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गई है। फोन में 5.5 इंच का फुल एचडी डिस्प्ले दिया गया है। फोन 3,000 एमएएच की पावरफुल बैटरी पर रन करता है। फोन में एंड्रॉइड ओरियो 8.0 ऑपरेटिंग सिस्टम दिया गया है।
Samsung Galaxy J2 (2017)Samsung Galaxy J2 (2017) की कीमत में 1,200 रुपये की कटौती की गई है। इस फोन को अब आप 6,190 रुपये की कीमत में खरीद सकते हैं। फोन को 7,390 रुपये की कीमत में लॉन्च किया गया था। फोन के मुख्य फीचर्स की बात करें तो इसमें 4.7 इंच का फुल एच़डी डिस्प्ले दिया गया है। फोन 1.3 गीगाहर्ट्ज के क्वाडकोर प्रोसेसर से लैस है। पोन 1 जीबी रैम और 8 जीबी की इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है।
यह भी पढ़ें:Airtel पोस्टपेड रेफरल प्रोग्राम: Bills पर मिलेगा 150 रुपये का डिस्काउंट, जानें कैसे
Airtel को पछाड़ Jio फिर रहा अव्वल, 4G डाउनलोड स्पी़ड में किया टॉपअब हिंदी में मिलेगी Amazon प्राइम वीडियो सर्विस, इस तरह करें भाषा का चुनाव