Move to Jagran APP

Samsung की हुई बल्ले बल्ले, 24 घंटे में बेचे 1,000 करोड़ रुपये से ज्यादा के स्मार्टफोन

Samsung Amazon और Flipkart की सेल पर अपने पहले दिन का रिपोर्ट कार्ड सैमसंग ने पेश कर दिया है। सैमसंग ने सारे रिकॉर्ड तोड़ते हुए 1000 करोड़ रुपये से भी ज्यादा के स्मार्टफोन बेचे हैं। जानिए कौन कौन से फोन सबसे ज्यादा बिके।

By Kritarth SardanaEdited By: Updated: Mon, 26 Sep 2022 07:59 PM (IST)
Hero Image
Samsung Smartphone photo credit - Samsung India
नई दिल्ली, टेक डेस्क। दक्षिण कोरियाई कंपनी Samsung ने फेस्टिवल सीजन की शुरुआती ही धमाकेदार की है। कंपनी का दावा है कि उसने सेल के पहले ही दिन 1.2 मिलियन से अधिक गैलेक्सी डिवाइस बेचकर भारत में एक नया रिकॉर्ड बना लिया है। सैमसंग ने अपने एक बयान में बताया है कि अमेज़न और फ्लिपकार्ट पर चल रही फेस्टिवल सेल में उसके गैलेक्सी स्मार्टफोन रेंज को ग्राहकों द्वारा बहुत अच्छा रिस्पांस मिल रहा है।

24 घंटों में बेचे 1 हज़ार करोड़ रुपये से अधिक के डिवाइस

सैमसंग ने बताया है उसने सिर्फ 24 घंटों ही में 1,000 करोड़ रुपये से अधिक के गैलेक्सी डिवाइस बेचे डाले हैं। अमेज़न और फ्लिपकार्ट पर चल रही सेल के आकर्षक ऑफर के कारण पहले दिन ही गैलेक्सी स्मार्टफोन सबसे अधिक डिमांड वाले स्मार्टफोन में शामिल रहे हैं। कंपनी ने दावा किया है कि अमेज़न सेल के पहले दिन सैमसंग नंबर वन स्मार्टफोन ब्रांड रहा।

Samsung Galaxy M13 बना सबसे ज्यादा बिकने वाला फोन

कंपनी ने कहा कि अमेज़न सेल के पहले दिन Galaxy M13 उसका बेस्टसेलर स्मार्टफोन रहा, जबकि Galaxy M32 प्राइम एडिशन किकस्टार्टर डील में यूजर की पहली पसंद बना। इसके अलावा सैमसंग के अनुसार पहले दिन अमेज़न पर Galaxy M33 सबसे अधिक बिकने वाला 5G स्मार्टफोन रहा।

Amazon की तरह Flipkart पर भी छाई रही कंपनी

कंपनी के अनुसार उसका Galaxy S20 FE अमेज़न पर प्रीमियम सेगमेंट में सबसे ज्यादा बिकने वाले स्मार्टफोन में आगे रहा। फ्लिपकार्ट के बिग बिलियन डेज के पहले दिन ही कंपनी ने फ्लिपकार्ट पर अपना मार्केट शेयर दोगुना किया। कंपनी के अनुसार उसका Galaxy F13 टॉप 4G स्मार्टफोन में रहा। इसके अलावा सैमसंग ने बताया कि फ्लिपकार्ट सेल में Galaxy S21 FE और Galaxy S22+ प्रीमियम सेगमेंट के क्षेत्र में अच्छे रहे।

सैमसंग ने फ्लिपकार्ट और अमेज़न सेल के पहले दिन के ही आंकड़े पेश किए हैं। लेकिन अभी ये सेल काफी लंबी चलेगी जिससे अंत में ये पता चलेगा कि किस कंपनी ने इस वर्ष बाज़ी मारी है।

यह भी पढ़ें- Amazon Great Indian Festival Sale: Samsung देने जा रही है इन स्मार्टफोन पर भारी भरकम डिस्काउंट,जानिये कीमतें 

Flipkart Big Billion Days Sale: Samsung के इन स्मार्टफोन पर मिलेगा बंपर डिस्काउंट, जानिये सभी के नाम