April Upcoming Phones: Samsung से लेकर Infinix तक, इन महीने लॉन्च होंगे ये खास फोन
अप्रैल महीना स्मार्टफोन के लिए बहुत खास है। इस महीने सैमसंग इनफिनिक्स और नूबिया जैसे ब्रांड अपने कस्टमर्स के लिए नया फोन लाने की तैयारी में है। यहां हम आपको ऐसे ही फोन के बारे में बताएंगे जिनको अप्रैल महीने में लॉन्च किया जाना है। कंपनियों ने इन डिवाइस की लॉन्च डेट का खुलासा किया है। इस लिस्ट में सैमसंग गैलेक्सी M55 गैलेक्सी M15 और Nubia Flip 5G शामिल है।
टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। स्मार्टफोन कंपनियां अपने कस्टमर्स के लिए इस महीने नए फोन लॉनच करने की तैयारी कर रही है। इस लिस्ट में तीन ब्रांड शामिल है, जिन्होंने अपने स्मार्टफोन की लॉन्च डेट का खुलासा कर दिया है। इस लिस्ट में सैमसंग, नूबिया और इनफिनिक्स को शामिल किया गया है।
सैमसंग और इनफिनिक्स के तीन फोन मार्केट में पेश किया जाएंगे, जिन्हें पहले ही अन्य मार्केट में पेश किया जा चुका है। ये बजट और मिड-रेंज मॉडल होंगे। आइये इन डिवाइस के बारे में जानते हैं।
Samsung Galaxy M15
- सैमसंग ने भारत में 8 अप्रैल के लिए एक इवेंट की घोषणा की है। इस इवेंट में Galaxy M15 को लॉन्च किया जाएगा।
- गैलेक्सी M15 में आपको 90Hz FHD+ ड्यूड्रॉप नॉच्ड AMOLED डिस्प्ले मिलता है।
- इसके साथ ही इसमें मीडियाटेक डाइमेंशन 6100 प्लस चिपसेट मिल सकता है।
- कैमरा की बात करें तो इस फोन में 50MP रियर कैमरा, 13MP सेल्फी कैमरा, 6,000mAh बैटरी और 25W चार्जिंग सपोर्ट मिल सकता है।
यह भी पढ़ें - Online Gaming: SC ने ऑनलाइन गेमिंग कंपनियों पर 28% GST के खिलाफ सभी याचिकाएं अपने पास कीं ट्रांसफर
Samsung Galaxy M55
- इस डिवाइस को भी 8 अप्रैल को Galaxy M15 के साथ ही लॉन्च किया जाएगा। ये एक मिड रेंज फोन होगा।
- फीचर्स की बात करें तो गैलेक्सी M55 में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 7 जेन 1 प्रोसेसर मिलता है।
- इसके अलावा इस डिवाइस में 6.7-इंच FHD+ 120Hz सेंट्रिक पंच-होल AMOLED डिस्प्ले भी दिया गया है।
- कैमरा की बात करें तो इसमें 50MP सेल्फी कैमरा, OIS-असिस्टेड 50MP मुख्य कैमरा, 5,000mAh बैटरी और 45W चार्जिंग सपोर्ट मिल सकता है।
Infinix Note 40 Pro 5G
- Infinix ने Note 40 Pro 5G सीरीज को भारत में लॉन्च करने की डेट को शेयर कर दिया है। इस फोन को 12 अप्रैल को लॉन्च किया जाएगा।
- इस सीरीज में Infinix Note 40 Pro 5G और Infinix Note 40 Pro Plus 5G फोन शामिल होंगे। आपको बता दें कि हाल ही में इन डिवाइस को ग्लोबल मार्केट में लॉन्च किया गया है।
- 'प्रो' वेरिएंट में 5,000mAh की बैटरी है और 'प्रो प्लस' में 4,600mAh की बैटरी और 45W वायर्ड चार्जिंग को सपोर्ट करता है।
इन फोन में 6.78-इंच FHD+ 120Hz कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले, मीडियाटेक डाइमेंशन 7020 प्रोसेसर, 108MP रियर कैमरा, 32MP सेल्फी कैमरा, JBL-ट्यून डुअल स्टीरियो स्पीकर और 20W वायरलेस मैगचार्ज सपोर्ट मिलेगा।
Nubia Flip 5G
- Nubia Flip 5G को 9 अप्रैल को लॉन्च किया जाएगा। टीजर में पता चला है कि डिवाइस एक रीब्रांडेड ZTE लिबरो फ्लिप होगा।
- Nubia Flip 5G ब्रांड के पहले क्लैमशेल फोल्डेबल स्मार्टफोन के रूप में लॉन्च होगा।
- इस फोन में 6.9 इंच का मुख्य डिस्प्ले मिलता है। इसके अलावा इसमें 1.43 इंच की सर्कुलर कवर स्क्रीन, क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 7 जेन 1 चिपसेट, 50MP का रियर कैमरा, 16MP का सेल्फी कैमरा, 4,310mAh की बैटरी और 33W चार्जिंग सपोर्ट मिलेगा।