Move to Jagran APP

Samsung से Oppo तक ये हैं ट्रिपल रियर कैमरा वाले स्मार्टफोन्स, कीमत 14,990 रु से शुरू

इस पोस्ट में हम आपको ऐसे कुछ स्मार्टफोन्स के बारे में बताएंगे जो ट्रिपल रियर कैमरा से लैस हैं

By Shilpa Srivastava Edited By: Updated: Sat, 23 Mar 2019 01:23 PM (IST)
Hero Image
Samsung से Oppo तक ये हैं ट्रिपल रियर कैमरा वाले स्मार्टफोन्स, कीमत 14,990 रु से शुरू
नई दिल्ली (टेक डेस्क)। इमेजिंग तकनीक के मामले में पिछले कुछ वर्षों में स्मार्टफोन ने काफी तरक्की की है। आज कई ऐसे स्मार्टफोन्स मौजूद हैं जो प्रोफेशनल कैमरा को चुनौती दे रहे हैं। इन स्मार्टफोन्स में बेहतर लेंस, ISPs और तकनीक दी गई हैं। वहीं, अब हाल ही में सिंगल से लेकर ड्यूल कैमरा वाले स्मार्टफोन्स के मार्केट में ट्रिपल रियर कैमरा ने दस्तक दे दी है। ट्रिपल रियर कैमरा से लैस इन स्मार्टफोन्स से बेहतर फोटोग्राफी हो सकती है। इस पोस्ट में हम आपको ऐसे ही कुछ स्मार्टफोन्स के बारे में बताएंगे जो ट्रिपल रियर कैमरा से लैस हैं।

Samsung Galaxy M30:

कीमत: 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट- 14,990 रुपये

6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज- 17,990 रुपये

Galaxy M30 में 6.4 इंच का सुपर AMOLED इनफिनिटी-U डिस्प्ले दिया गया है। फोन का डिस्प्ले वाटरड्रॉप नॉच फीचर के साथ पेश किया गया है। इसमें Exynos 7904 चिपसेट दिया गया है। इस फोन को Samsung Experience 9.5 UI पर आधारित एंड्रॉइड 8.1 ऑरियो के साथ पेश किया गया है। फोटोग्राफी के लिए फोन में ट्रिपल रियर कैमरा दिया गया है। इसका प्राइमरी सेंसर 13 मेगापिक्सल का दिया गया है जिसका अपर्चर f/1.9 है। सेकेंडरी सेंसर 5 मेगापिक्सल का डेप्थ कैमरा है जिसका अपर्चर f/2.2 दिया गया है। वहीं, तीसरा 5 मेगापिक्सल का तीसरा अल्ट्रा वाइड एंगल सेंसर है जिसका अपर्चर f/2.2 है। फोन के रियर कैमरे से आप लो लाइट में भी अच्छी तस्वीर क्लिक कर सकते हैं। वहीं, 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। फोन को पावर देने के लिए 5000 एमएएच की बैटरी दी गई है। इस फोन को खरीदने के लिए क्लिक करें यहां

Huawei P20 Pro:

कीमत: 59,999 रुपये

यह पहला ऐसा फोन है जिसने तीन रियर कैमरा सेटअप के साथ फोन लॉन्च किया है। इसमें 20 मेगापिक्सल का मोनोक्रोम सेंसर, 40 मेगापिक्सल का आरजीबी सेंसर और 8 मेगापिक्सल का टेलिफोटो सेंसर मौजूद है। फोन में 24 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। वहीं, इसमें 6.1 इंच का फुल एचडी प्लस OLED डिस्प्ले दिया गया है। यह फोन ऑक्टा-कोर किरीन 970 प्रोसेसर और 6 जीबी रैम से लैस है। इसमें 128 जीबी स्टोरेज दी गई है। फोन को पावर देने के लिए 4000 एमएएच की बैटरी दी गई है।

Samsung Galaxy A50:

कीमत: 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज- 19,990 रुपये

6 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज- 22,990 रुपये

Galaxy A50 में 6.4 इंच का फुल HD AMOLED डिस्प्ले दिया गया है। फोन को Exynos 9610 चिपसेट के साथ पेश किया गया है। परफॉर्मेंस के मामले में इसे बेहतर माना जा रहा है, क्योंकि इसमें 4 Cortex-A73 कोर्स और 4 Cortex-A53 कोर्स मौजूद हैं। इसमें माली- G72-3 GPU दिया गया है। यह फोन कंपनी के लेटेस्ट OneUI पर आधारति एंड्रॉइड 9 पाई के साथ पेश किया गया है। फोटोग्राफी के लिए फोन में 25MP+5MP+8MP का ट्रिपल कैमरा दिया गया है। इसके फ्रंट में 25MP का कैमरा दिया गया है। कंपनी ने इस फोन में अल्ट्रा-वाईड फोटोज ही नहीं बल्कि अल्ट्रा-वाइड वीडियोज का फोटोज भी उपलब्ध करवाया है। इसमें 4000 एमएएच की बैटरी दी गई है।

Oppo R17 Pro:

कीमत: 45,990 रुपये

यह एंड्रॉइड 8.1 ऑरियो पर आधारित कलरओएस 5.2 पर काम करता है। इसमें 6.4 इंच का फुल-एचडी+ डिस्पले दिया गया है। इसका पिक्सल रेजोल्यूशन 1080x2340 पिक्सल है। इसका आस्पेक्ट रेश्यो 19.5:9 है। इस पर कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 6 की प्रोटेक्शन मौजूद है। यह फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 710 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर और 8 जीबी रैम से लैस है। इसमें 128 जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गई है। फोटोग्राफी के लिए फोन में तीन कैमरा सेंसर मौजूद हैं। इसका पहला सेंसर 12 मेगापिक्सल का होगा जिसका अर्पचर f/1.5-2.4 है। वहीं, दूसरा सेंसर 20 मेगापिक्सल का है जिसका अर्पचर f/2.6 है और तीसरा सेंसर TOF 3डी स्टीरियो कैमरा है। सेल्फी के लिए 25 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है जिसका अपर्चर f/2.0 है। फोन को पावर देने के लिए 3700 एमएएच की बैटरी दी गई है। इस फोन को खरीदने के लिए क्लिक करें यहां

Samsung Galaxy A7:

कीमत: 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज 18,990 रुपये

4 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज 22,990 रुपये

Galaxy A7 (2018) में 6 इंच का फुल एचडी प्लस सुपर एमोलेड इनफिनिटी डिस्प्ले दिया गया है। इसका पिक्सल रेजोल्यूशन 1080 x 2220 है। यह फोन 2 गीगाहर्ट्ज ऑक्टा-कोर एक्सीनोस 7885 प्रोसेसर से लैस है। इसकी इंटरनल मेमोरी को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 512 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। फोन को पावर देने के लिए 3300 एमएएच की बैटरी दी जा सकती है। फोन में ट्रिपल कैमरा सेटअप मौजूद है। इसमें 24 मेगापिक्सल का ऑटोफोक्स सेंसर है जो f/1.7 अपर्चर के साथ आता है। वहीं, f/2.4 अपर्चर के साथ 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड सेंसर और फिक्सड फोक्स के साथ 5 मेगापिक्सल (f/2.2 अपर्चर) का डेप्थ सेंसर दिया गया है। सेल्फी कैमरा की बात करें तो फोन में f/2.0 अपर्चर के साथ 24 मेगापिक्सल का फ्रंट सेंसर मौजूद है। इस फोन को खरीदने के लिए क्लिक करें यहां

यह भी पढ़ें:

Dish TV सब्सक्राइबर्स अपने पैक को कर सकते हैं मॉडिफाई, जानें कैसे

इस तरह ऑनलाइन कर पाएंगे ट्रेन टिकट कैंसिल, पढ़ें स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस

आधार कार्ड से इस तरह लिंक करें अपना UAN, Claim में होगी आसानी