Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

Samsung यूजर्स के लिए बड़ी खुशखबरी! अब फोन में ही आसानी से होगी फोटो की एडिटिंग, जानें कैसे करे इसका इस्तेमाल

हाल ही में सैमसंग ने अपने OneUI 5.1.1 को पेश किया है। इस कस्टम यूजर इंटरफेस के लेटेस्ट वर्जन के साथ कई अपडेट पेश किया है। बताया जा रहा है कि इस ऐप के साथ यूजर्स को ‘कॉपी इफेक्ट्स’ फीचर मिला है जो आपके फोटो को एडिट करने में मदद मिलेगी। आइये जानते हैं ये फीचर क्या है और कैसे काम करता है।

By Ankita PandeyEdited By: Ankita PandeyUpdated: Thu, 31 Aug 2023 11:32 AM (IST)
Hero Image
Samsung यूजर्स के लिए बड़ी खुशखबरी! अब फोन में ही आसानी से होगी फोटो की एडिटिंग

नई दिल्ली, टेक डेस्क। सैमसंग दुनिया भर के जानें मानें स्मार्टफोन ब्रांड्स में गिना जाता है। कंपनी समय-समय पर अपने फोन  ने गैलेक्सी Z Fold 5 और गैलेक्सी Z Flip5 फोल्डेबल स्मार्टफोन के लॉन्च के साथ One UI 5.1.1 अपडेट की घोषणा की। कंपनी ने अपने पुराने स्मार्टफोन को भी

अपने कस्टम यूजर इंटरफेस के लेटेस्ट वर्जन के साथ अपडेट किया है ,जिसमें नॉन-फोल्डेबल भी शामिल है। अब, अपडेट में कई नई सुविधाएं शामिल हैं, लेकिन जो सबसे खास है वह इफेक्ट्स को कॉपी करने और गैलरी में अन्य फोटो पर पेस्ट करने की क्षमता है। आइये इसके बारे में जानते हैं।

सैमसंग गैलरी में ‘कॉपी इफेक्ट्स’ फीचर

  • सैमसंग का कॉपी इफेक्ट सुविधा यूजर्स को एक ही तस्वीर से कई अन्य तस्वीरों से इफेक्ट डुप्लिकेट करने में सक्षम बनाता है।
  • यानी कि यह आपको केवल एक टैप से एक तस्वीर में किए गए बदलावों को कई तस्वीरों में दोहराने की सुविधा देता है।
  • यह कोई नया फीचर नहीं है, क्योंकि हमने इसे फोटोशॉप और लाइटरूम में देखा है, जहां टूल यूजर्स को लाइब्रेरी से अन्य सभी फोटो पर एक फोटो के सभी एडिटिंग को लागू करने देता है।
  • इसी तरह की सुविधा आईफोन पर भी उपलब्ध है, जिसे कॉपी एडिट कहा जाता है।

कैसे काम करता है कॉपी इफेक्ट्स फीचर

  • बता दें कि कॉपी इफेक्ट्स सुविधा यूजर्स को एक फोटो से कई फोटो में एडिटिंग कॉपी और पेस्ट करने की अनुमति देती है।
  • इसमें यूजर्स को केवल एक फोटो को एडिटिंग करना है और फिर किए गए एडिटिंग को कॉपी करना है और फिर कई फोटो का चयन करना है और एडिटिंग को पेस्ट करना शामिल है।

यूजर्स के लिए आसान होगी फोटो एडिट

  • यह फीचर कई तस्वीरों के साथ भी काम करता है।
  • इसलिए, यूजर्स को केवल एक फोटो को एडिट करना होगा और फिर कॉपी इफेक्ट्स विकल्प पर टैप करके उस फोटो पर किए गए एडिटिंग को कॉपी करना होगा और फिर अन्य सभी फोटो का चयन करना होगा।
  • जिन पर वे उसी प्रकार का एडिटिंग करना चाहते हैं और पेस्ट इफेक्ट्स का चयन करना होगा।

कॉपी इफेक्ट सुविधा का उपयोग कैसे करें

  • आपको इस बात का ध्यान रखना होगा सैमसंग स्मार्टफोन वन यूआई 5.1.1 अपडेट चला रहा है।
  • अब, एक फोटो चुनें और अपने जो भी बदलाव आप करना चाहते हैं, उसे करें और सेव करें।
  • फिर, नीचे दाएं कोने पर तीन बिंदुओं पर टैप करें और कॉपी इफेक्ट्स विकल्प चुनें।
  • अब, उन सभी अन्य फोटो का चयन करें, जिन्हें आप एडिट करना चाहते हैं, तीन डॉट पर टैप करें और पेस्ट इफेक्ट्स पर टैप करें।