अब वॉट्सऐप वीडियो, वॉइस कॉलिंग में नहीं खर्च होगा ज्यादा डेटा, फॉलो करें ये तरीका
दोस्तों और परिवार वालों से बात करने के लिए यूजर्स ज्यादातर वॉट्सऐप वीडियो और वॉइस कॉलिग का इस्तेमाल करते हैं। इसमें बहुत ज्यादा डाटा का इस्तेमाल होता है और यूजर्स को डेली डाटा को प्रभावित करता है। आइये जानते हैं डाटा को बचाने के लिए यूजर्स क्या कर सकते हैं?
By Ankita PandeyEdited By: Updated: Fri, 08 Apr 2022 08:10 AM (IST)
नई दिल्ली, टेक डेस्क। आज के समय में वॉट्सऐप, इंस्टाग्राम जैसे सोशल मीडिया ऐप्स का इस्तेमाल ज्यादातर लोग करते हैं। यूजर्स इनका उपयोग एक-दूसरे को मैसेज करने, फोटो, वीडियो, कॉन्टैक्ट और लोकेशन शेयर करने के लिए करते हैं। इसके साथ ही एक-दूसरे को वॉइस और वीडियो कॉलिंग करने के लिए भी वॉट्सऐप का इस्तेमाल होता है। इन वॉइस और वीडियो कॉलिंग में ज्यादा डाटा खर्च करना पड़ता है। आज हम आपको बताएंगे कि आप वॉट्सऐप कॉल के लिए ज्यादा डाटा खर्च करने से कैसे बच सकते हैं।
वॉट्सऐप कॉल पर इतना डाटा होता है खर्चवॉट्सऐप पर वॉइस और वीडियो कॉलिंग करने बहुत ज्यादा डाटा खर्च होता है। रिपोर्ट की मानें तो वॉट्सऐप की एक मिनट की कॉल में 720kb डाटा खर्च होता है। हालांकि यह डाटा बहुत ज्यादा नहीं लगता है, लेकिन अगर आप लंबे समय तक बात करते हैं तो आपके डेली डाटा काफी प्रभावित होता है। वॉट्सऐप पर आपको एक ऐसा फीचर मिलता है, जिससे आप कम डाटा का इस्तेमाल करके कॉलिग कर सकते हैं। इस फीचर को लेस डाटा यूज फॉर कॉल कहते हैं।
एंड्रॉयड यूजर्स ऐसे कर सकते हैं फीचर को शुरू
- एंड्रॉयड फोन यूजर्स इस फीचर को शुरू करने के लिए इन स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं।
- सबसे पहले वॉट्सऐप को ओपन करें।
- इसके बाद ऐप के ऊपरी दाएं कोने पर मौजूद तीन डॉट्स पर क्लिक करें।
- अब वॉट्सऐप की सेटिंग ऑप्शन में जाएं
- फिर स्टोरेज और डाटा ऑप्शन पर क्लिक करें।
- इसके बाद कॉल ऑप्शन में 'लेस डेटा ऑप्शन' को ऑन करें।
- अगर आप आईफोन यूजर्स हैं तो आपको इन स्टेप्स को फॉलो करना होगा।
- सबसे पहले अपने फोन पर वॉट्सऐप को खोलें।
- अब स्क्रीन के नीचे के दाएं कोने पर मिलने वाले 'सेटिंग ऑप्शन को क्लिक करें।
- इसके बाद मेनू में जाकर 'स्टोरेज और डाटा' ऑप्शन को चुनें।
- इसके बाद नेटवर्क सेक्शन में जाकर 'यूज लेस डेटा फॉर कॉल्स 'ऑप्शन को चुनें।