Move to Jagran APP

SBI की Quick एप की मदद से अब एटीएम कर पाएंगे कंट्रोल, पढ़ें कैसे करेगा काम

एसबीआइ का नया यूनिक एप, अब अपनी मर्जी से करें अपना एटीएम कार्ड 0n-Off

By Sakshi PandyaEdited By: Updated: Mon, 19 Mar 2018 11:32 AM (IST)
Hero Image
SBI की Quick एप की मदद से अब एटीएम कर पाएंगे कंट्रोल, पढ़ें कैसे करेगा काम

नई दिल्ली (टेक डेस्क)। स्टेट बैंक ऑफ इंडिया अपने एटीएम कार्डधारकों को एक खास सुविधा दे रहा है। इसकी मदद से ग्राहक अपने ATM कार्ड को नियंत्रण में रख सकेंगे। SBI क्विक एपमें खास एटीएम कार्ड की कंट्रोलिंग के लिए खास फीचर्स मौजूद हैं।

इस एपके बारे में जानकारी देने के लिए SBI ने अपने ट्विटर हैंडल पर ट्वीट भी किया है। SBI क्विक वैसे तो मिस्डब कॉल और SMS बैंकिंग सुविधा है, लेकिन अब इसका एपभी मौजूद है, जिससे आप और आसानी से SBI की सुविधा का फायदा उठा सकेंगे।

पूरी तरह सुरक्षित है एप: एसबीआई ने एटीएम कार्डधारकों के लिए जो एसबीआई क्विक सुविधा शुरू की है। वो पूरी तरह सुरक्षित है। इस एपआपको अपने ATM कार्ड को ब्लॉक करने, ऑन या ऑफ करने और ATM पिन जनरेट करने की सुविधा उपलब्ध कराता है। यानी इसके जरिए आप अपने कार्ड की सिक्यो,रिटी का पूरा इंतजाम केवल स्माबर्टफोन के माध्यरम से कर सकते हैं। हालांकि, इस एपको बैंक के रिकॉर्ड में रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर ही डाउनलोड करके इस्तेमाल किया जा सकेगा।

ऐसे करेगा एप काम: इस एपको शुरू करने के लिए आपको रजिस्ट्रेमशन कराना होगा। इसके लिए आपको एपके रजिस्ट्रे शन फीचर में जाकर जिस नंबर पर एपडाउनलोड किया है उसे एंटर करना है। इसके बाद आपका रजिस्ट्रेरशन हो जाएगा। ATM कंट्रोलिंग के अलावा SBI क्विक में बैलेंस जानने के अलावा, मिनी स्टेटमेंट, होम लोन की जानकारी, अकाउंट डिरजिस्टर करने, खाते की तमाम जानकारी हासिल कर सकेंगे।

यह भी पढ़ें:

सिंगापुर में 4G की स्पीड है दुनिया में सबसे तेज, जानिए भारत में क्या है हाल

पावर बैंक लेने से पहले इन 5 बातों का रखें ध्यान, चुन पाएंगे बेहतर प्रोडक्ट

पैनासोनिक ने नैनो टेक्नोलॉजी से लैस इन्वर्टर AC किए लॉन्च, ये विकल्प भी हैं उपलब्ध

गूगल अस्सिटेंट से करें अब हिंदी में बातें, इस तरह एक्टिवेट कर करें इस्तेमाल

जल्द DTH और केबल सर्विस प्रोवाइडर को भी करा सकेंगे पोर्ट, जानें पांच बड़े फायदे