SBI और JIO ने डिजिटल सेवा के लिए किया करार, ग्राहकों को मिलेंगी वीडियो बैंकिंग जैसी सुविधाएं
रिलायंस जियो और भारतीय स्टेट बैंक ने डिजिटल बैंकिंग सेवा को बढ़ावा देने के लिए करार किया है
By Harshit HarshEdited By: Updated: Fri, 03 Aug 2018 10:47 AM (IST)
नई दिल्ली (टेक डेस्क)। रिलायंस जियो और भारतीय स्टेट बैंक ने ग्राहकों को नेक्स्ट जेनरेशन बैंकिग सेवा प्रदान कराने के लिए करार किया है। रिलायंस जियो के माय जियो ऐप और भारतीय स्टेट बैंक के एसबीआई योनो ऐप प्लेटफार्म को इंटिग्रेट करके ओमनी चैनल बनाया गया है। एसबीआई के योनो डिजिटल बैंकिंग सेवा का लाभ अब माय जियो ऐप के जरिए भी लिया जा सकेगा। जियो के साथ हुए समझौते का लाभ भारतीय स्टेट बैंक के ग्रामीण क्षेत्रों के यूजर्स को होगा। जियो के नेटवर्क की वजह से ग्रामीण क्षेत्रों में खराब नेटवर्क की समस्या का समाधान मिलेगा। आपको बता दें कि आज देश के 97 फीसद क्षेत्र में रिलायंस जियो की कनेक्टिविटी है।
वीडियो बैंकिंग और ऑन-डिमांड सेवा की जल्द हो सकती है शुरुआतभारतीय स्टेट बैंक यूजर्स अपने एसबीआई रिवार्ड्ज प्वाइंट्स का इस्तेमाल रिलायंस जियो के किसी भी प्लेटफार्म पर कर सकेंगे। इसके अलावा रिलायंस जियो भारतीय स्टेट बैंक को नेटवर्क और कनेक्टिविटी की सुविधा प्रदान करेगी। इसके लिए भारतीय स्टेट बैंक जल्द ही वीडियो बैंकिग सेवा और अन्य ऑन-डिमांड सेवा का भी ऐलान कर सकती है। इसले अलावा भारतीय स्टेट बैंक ग्राहकों को जियो फोन पर स्पेशल ऑफर्स भी दिया जाएगा।
ग्राहकों को डिजिटल सेवा मुहैया कराने के लिए दोनों कंपनियां प्रतिबद्धइस मौके पर भारतीय स्टेट बैंक के चेयरमैन रजनीश कुमार ने कहा, 'भारत के सबसे बड़े बैंक होने के नाते डिजिटल बैंकिंग को बढ़ावा देने के लिए दुनिया के सबसे बड़े नेटवर्क के साथ समझौता करके हम काफी उत्साहित हैं। तालमेल के सभी क्षेत्र दोनों के लिए लाभदायक हैं और इससे एसबीआई के ग्राहकों के लिए डिजिटल सेवाएं बेहतर होंगी।'
इस मौके पर रिलायंस जियो के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने बोलते हुए कहा, 'भारतीय स्टेट बैंक का ग्लोबली कस्टमर बेस काफी ज्यादा है। जियो अपने और एसबीआई के उपभोक्ताओं की जरूरतों को पूरा करने के लिए डिजिटल सेवाओं के अपने नेटवर्क का इस्तेमाल करने के लिए प्रतिबद्ध है।'यह भी पढ़ें:
Xiaomi Mi A2 का इंतजार हुआ खत्म, 8 अगस्त को भारत में होगा लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्सस्मार्टफोन में बस एक सेटिंग करते ही नहीं आएंगे फर्जी कॉल्स, जानें पूरा प्रोसेस
सैमसंग और हुआवे के स्मार्टफोन्स सस्ते में खरीदने का मौका, मिल रहा है डिस्काउंट और ऑफर्स