Move to Jagran APP

5G Scam Alert: कहीं आपको भी तो नहीं आ रहा 5G अपग्रेड मैसेज, भूल कर न करें ये गलती, वरना अकाउंट हो जाएगा खाली

5G की शुरुआत के कुछ दिनों के अंदर ही यूजर्स को 5G से जुड़े स्कैम का सामना करना पड़ रहा है। विभिन्न राज्य पुलिस विभाग 5G सिम घोटाले के खिलाफ चेतावनी दे रहे हैं। जिनकी साइबर सुरक्षा यूनिट्स ग्राहकों से सतर्क रहने को कह रही हैं।

By Ankita PandeyEdited By: Updated: Wed, 12 Oct 2022 11:13 PM (IST)
Hero Image
5G Scam Alert: बैकिंग डाटा चुरा रहे हैं स्कैमर्स
नई दिल्ली, टेक डेस्क। Airtel और Jio 5G सेवाएं धीरे-धीरे चुनिंदा शहरों में यूजर्स के लिए शुरू हो रही हैं। जबकि कनेक्टिविटी विकल्प अभी तक ग्राहकों तक पूरे पैमाने पर नहीं पहुंची है, लेकिन अब स्कैमर्स स्थिति का लाभ उठा रहे हैं। बता दें कि विभिन्न राज्य पुलिस विभाग '5G सिम घोटाले' के खिलाफ चेतावनी दे रहे हैं। उनकी साइबर सुरक्षा यूनिट्स ग्राहकों से ऐसे टेक्स्ट मैसेज के बारे में सतर्क रहने के लिए कह रही हैं, जो यूजर्स को अपने 4G सिम कार्ड को 5G सिम में अपग्रेड करने के लिए कहते हैं। हालांकि, 5G का उपयोग करने के लिए सिम कार्ड को अपग्रेड करने की आवश्यकता नहीं है।

पुलिस ने दी चेतावनी

हैदराबाद साइबराबाद पुलिस (साइबर क्राइम यूनिट) विभाग ने ट्विटर पर तेलूगू में चेतावनी जारी की है। यूनिट ने बताया है कि साइबर स्कैमर्स 5G के नाम से लिंक भेज रहे हैं।अगर आप लिंक खोलते हैं, तो फोन हैक होने का खतरा होता है। इसलिए अगर आप सतर्क नहीं हैं, तो आप खतरे में आ जाएंगे और आपका अकाउंट खाली हो जाएगा।

ना शेयर करें अपनी OTP

वहीं गुरुग्राम पुलिस विभाग ने भी 5G घोटाले को लेकर चेतावनी जारी की है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, विभाग ने निवासियों से कहा कि वे अपने वन-टाइम पासवर्ड (ओटीपी) को किसी भी टेलीकॉलर के साथ साझा न करें, क्योंकि वे इस प्रक्रिया में अपने बैंक अकाउंट्स को खाली कर सकते हैं।

पुलिस रिपोर्ट में कहा गया है कि जब से गुरुग्राम में 5G रोलआउट की खबर सामने आई है, इन घटनाओं की संख्या बढ़ गई है। हालांकि हमने निवासियों से सतर्क रहने और ओटीपी को किसी अजनबी के साथ साझा नहीं करने के लिए कहा है।

यह भी पढ़ें- Airtel यूजर्स के लिए खुशखबरी! इन 8 शहरों में जल्द होगी हाई स्पीड कनेक्टिविटी, मिलेगी धांसू इंटरनेट स्पीड

पहले भी हुए है हमले

बता दें कि इससे पहले, कई हमलावरों ने मुफ्त केबीसी पुरस्कारों का दावा करने वाले यूजर्स को SMS भेज दिया था। इसी तरह, लोगों को SMS मिला था, जिसमें दावा किया गया है कि देर से भुगतान के कारण उनका बिजली कनेक्शन रद्द कर दिया जाएगा।

इन संदेशों में आम तौर पर एक वेब लिंक होता है, जिसे यूजर्स की व्यक्तिगत जानकारी, जैसे बैंक विवरण, फोन नंबर और पते निकालने के लिए डिजाइन किया गया है।जबकि 5G के मामले में स्कैमर्स यूजर्स से अपने सिम कार्ड को अपग्रेड करने के लिए कह रहे हैं।

यह भी पढ़ें- 5G in India: इन स्मार्टफोन्स के साथ मिलेगी Airtel 5G Plus की सुविधा, लिस्ट इतनी लंबी की नहीं होगा यकीन