OnePlus 10 Pro: दूसरी बार गिरी वनप्लस के इस प्रीमियम फोन की कीमत, जानिए प्राइस कट के बाद कितने कम हुए दाम
चीन के जाने माने स्मार्टफोन ब्रांड Oneplus ने अपने प्रीमियम डिवाइस OnePlus 10 pro की कीमत को कम कर दिया है। इस फोन के लिए कंपनी ने दूसरी बार कीमत को कम किया है। इस फोन कीमत में इस बार 5000 रुपये की कटौती की गई है। इस फोन में कई बेहतरीन फीचर्स मिलते है। आइये जानते हैं इस प्राइस कट के बाद कीमत में क्या अंतर आएगा।
By Ankita PandeyEdited By: Ankita PandeyUpdated: Tue, 11 Jul 2023 06:49 PM (IST)
नई दिल्ली, टेक डेस्क। वनप्लस ने 2022 के लिए अपना सबसे बेहतरीन स्मार्टफोन - वनप्लस 10 प्रो पिछले साल मार्च में भारत में लॉन्च किया था। प्रीमियम स्मार्टफोन की कीमत में पहली कटौती नवंबर 2022 में 5,000 रुपये की हुई थी।
अब ऐसा प्रतीत होता है कि हाई-एंड वनप्लस स्मार्टफोन की कीमत में दूसरी कटौती देखी गई है। वनप्लस 10 प्रो की कीमत में एक बार फिर 5,000 रुपये की कटौती हुई है। वनप्लस 10 प्रो दो वेरिएंट में आता है और दोनों वर्जन की कीमत में कटौती हुई है।
वनप्लस 10 प्रो की नई कीमत
इस साल मार्च में लॉन्च किया गया, वनप्लस 10 प्रो दो वेरिएंट- 8GB+128GB और 12GB+256GB में आता है, जिनकी कीमत क्रमशः 66,999 रुपये और 71,999 रुपये है। 5,000 रुपये की पहली कीमत में कटौती के बाद, 8GB वेरिएंट 61,999 रुपये और 12GB वर्जन 66,999 रुपये में उपलब्ध था।अब 5,000 रुपये की दूसरी कीमत में कटौती के बाद, कस्टमर्स 8GB वर्जन को 56,999 रुपये और 12GB वर्जन को 61,999 रुपये में खरीद सकते हैं। स्मार्टफोन दो रंगों - वोल्केनिक ब्लैक और एमराल्ड फॉरेस्ट में आता है।
OnePlus 10 Pro पर ऑफर
कंपनी वनप्लस 10 Pro के खरीदारों को कुछ ऑफर भी दे रहा है। चीनी स्मार्टफोन निर्माता ICICI बैंक क्रेडिट कार्ड और वनकार्ड क्रेडिट कार्ड पर 5,000 रुपये की तत्काल छूट दे रहा है। इसके साथ ही खरीदारों को 6 महीने का मुफ्त Spotify प्रीमियम भी मिलेगा।