Shark Tank India के जज अनुपम मित्तल ने लोकसभा चुनाव के रिजल्ट को लेकर किया ट्वीट, जश्न मनाने की कही बात
शादी डॉट कॉम के फाउंडर और शार्क टैंक के जज अनुपम मित्तल ने लोगों को भारत की सबसे महत्वपूर्ण लोकतांत्रिक संस्थाओं - न्यायपालिका और चुनाव आयोग का जश्न मनाने को कहा है। लोकसभा चुनाव परिणामों पर टिप्पणी करते हुए उन्होंने कहा है कि लोग दोनों संस्थाओं की शक्ति की सराहना करें भले ही वे चुनाव परिणामों से खुश हों या दुखी हों।
अनुपम मित्तल ने कही जश्न मनाने की बात
Wether u like the election result or not, lets celebrate India’s most imp democratic institutions - the judiciary & the election commission - both are strong & independent, as the last few months prove. Investors will see this as a very positive sign. Markets long term >🚀💪🏼🇮🇳
— Anupam Mittal (@AnupamMittal) June 6, 2024
आम आदमी की ताकत कभी न आंको
इससे पहले शार्क टैंक के जज अनुपम मित्तल ने 4 जून को अपने ऑफिशियल एक्स हैंडल से एक पोस्ट शेयर किया था। उन्होंने लिखा था, वाह, क्या जनादेश है - खासकर यूपी में।Wow, what a mandate - especially UP. That’s why they say ‘never underestimate the power of the common man’ 🇮🇳 Now all eyes on BJP internal power dynamics & NDA politics. Picture abhi baaki hai 🎬
— Anupam Mittal (@AnupamMittal) June 4, 2024