Move to Jagran APP

जल्दी करें! महज 8500 रुपये में खरीदें लैपटॉप, जानें कई और आकर्षक डील्स

फेस्टिव सीजन चल रहा है। इस दौरान कई ई-कॉमर्स साइट अलग-एलग डिवाइसेस पर भारी छूट दे रही हैं। आपको बता दें कि शॉपक्लूज कंपनी कई ऐसे ऑफर लेकर आई है

By Shilpa SrivastavaEdited By: Updated: Fri, 07 Oct 2016 01:47 PM (IST)
Hero Image

फेस्टिव सीजन चल रहा है। इस दौरान कई ई-कॉमर्स साइट्स अलग-अलग डिवाइसेस पर भारी छूट दे रही हैं। आपको बता दें कि शॉपक्लूज कंपनी कई ऐसे ऑफर लेकर आई है जिसके तहत यूजर्स महज 8500 रुपये में लैपटॉप खरीद सकते हैं। यही नहीं, यूजर्स 2000 रुपये में 3G और 3000 रुपये में 4G स्मार्टफोन भी खरीद सकते हैं। तो चलिए आपको इन ऑफर्स के बारे में बता देते हैं।

1- Lyf flame 1 8GB 4G:

इस फोन की वास्तविक कीमत 6699 रुपये है जिसे 2800 रुपये के डिस्काउंट के साथ 3899 रुपये में खरीदा जा सकता है।

2- Datamini TWG10 2 in 1 laptop:

इस लैपटॉप को 7501 रुपये के डिस्काउंट के बाद 8499 रुपये में खरीद जा सकता है। इसकी वास्तविक कीमत 16000 रुपये है।

3- Moto 4th GEN 32GB:

लांचिंग के समय इसकी कीमत 14999 रुपये थी। इस फोन को 3600 रुपये के डिस्काउंट के बाद 11399 रुपये में खरीदा जा सकता है।

4- Letv le 1s:

इस फोन की वास्तविक कीमत 11999 रुपये है जिसे 4000 रुपये के डिस्काउंट के साथ 7999 रुपये में खरीदा जा सकता है।

5- Intex qua XG pro silver:

इस फोन को 4290 रुपये में लांच किया गया था। 1402 रुपये के डिस्काउंट के बाद इस फोन को 2888 रुपये में खरीद सकते हैं।

6- Micromax canvas XO 4G:

इस फोन को 3000 रुपये के डिस्काउंट के बाद 5999 रुपये में खरीद जा सकता है। इसकी वास्तविक कीमत 8999 रुपये है।

6- Refurbhished Lenovo thinkpad l520:

इस लैपटॉप को महज 15999 रुपये में खरीदा जा सकता है। इस लैपटॉप पर 19001 रुपये की छूट दी जा रही है। लांचिंग के समय इसकी कीमत 35000 रुपये थी।

यह भी पढ़े,

सावधान! गूगल प्ले स्टोर की 400 एप्स पर हुआ वायरस अटैक, न करें एप डाउनलोड

स्नैपडील इस दमदार स्मार्टफोन पर लाया 10000 रुपये का कैशबैक ऑफर

रिलायंस की गूगली, अब 50 रुपये में मिलेगा 1 जीबी इंटरनेट डाटा और फुल टॉकटाइम