Signal यूजर्स को झटका ! अब एंड्रॉयड में नहीं मिलेगा यह फीचर, यहां जानें डिटेल
एक समय में वॉट्सऐप को टक्कर देने वाला सिग्नल ऐप एंड्रॉयड यूजर्स के लिए अपने SMS सपोर्ट को बंद कर रहा है। कंपनी ने अपने ट्विटर पर अपने ब्लॉक को पोस्ट किया है जिसमें उन्होंने इसकी जानकारी दी है। आइये इसके बारे में जानते हैं।
By Ankita PandeyEdited By: Updated: Fri, 14 Oct 2022 03:00 PM (IST)
नई दिल्ली, टेक डेस्क। मैसेजिंग ऐप सिग्नल ने अब एंड्रॉइड यूजर्स के लिए SMS सेवाओं को समाप्त करने का फैसला किया है। एक लंबे ब्लॉग पोस्ट में, मंच ने इस फीचर को हटाने के कारणों का विवरण देते हुए इसकी घोषणा की।
अपने SMS को दूसरे ऐप्स पर होगा भेजना
यूजर्स को सिग्नल से अपने टेक्स्ट संदेशों को किसी अन्य ऐप में निर्यात करने और लोगों को यह बताने के लिए कई महीने का समय मिलेगा कि वे सिग्नल या अन्य चैनल पर स्विच करना चाहते हैं या नहीं। निर्माताओं ने कहा कि परिवर्तन केवल यूजर्स को प्रभावित करेगा यदि वे सिग्नल का उपयोग एंड्रॉयड पर अपने डिफॉल्ट SMS ऐप के रूप में करते हैं।
अगर ग्राहक एंड्रॉयड पर अपने डिफॉल्ट SMS ऐप के रूप में सिग्नल का उपयोग नहीं करते हैं, तो उन्हें अपने फोन पर एक नया डिफॉल्ट SMS ऐप चुनना होगा। अगर वे इसे रखना चाहते हैं, तो यूजर्स को अपने SMS मैसेज को सिग्नल से उस नए ऐप में निर्यात करना होगा।यह भी पढ़ें- WhatsApp: ये चैटबॉट बदल देंगे आपकी दुनिया, आसान हो जाएंगे आपके हर दिन के काम
ऐसे करें सेटिंग
यूजर्स को अपने सिग्नल खातों की सेटिंग में जाकर चैट और फिर SMS/MMS का चयन करना होगा। एक बार इनेबल होने पर, उन्हें मैसेजेस को निर्यात करने और एक अलग डिफ़ॉल्ट SMS ऐप चुनने की आवश्यकता होगी।