Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

Juice Jacking Scam: इधर आपने मोबाइल चार्जिंग पर लगाया उधर सेकेंडों में बैंक अकाउंट हुआ साफ, RBI ने दिया अलर्ट

What is juice jacking scam अगर आप भी घर से बाहर निकलने पर स्मार्टफोन चार्ज करने के लिए पब्लिक चार्जिंग स्टेशन का इस्तेमाल करते हैं तो सतर्क हो जाइए। केंद्रीय बैंक आरबीआई ने एक स्कैम को लेकर जानकारी दी है। इन दिनों स्कैमर्स Juice Jacking स्कैम के साथ यूजर्स की बैंकिंग जानकारियां चुराने का काम कर रहे हैं। यह काम पब्लिक चार्जिंग स्टेशन पर किया जा रहा है।

By Shivani KotnalaEdited By: Shivani KotnalaUpdated: Tue, 25 Jul 2023 07:00 PM (IST)
Hero Image
What Is juice jacking scam How Scammers Are Stealing Banking Data

नई दिल्ली, टेक डेस्क। क्या आपके साथ भी कभी ऐसा हुआ है, जब आपने घर से बाहर किसी पब्लिक प्लेस पर फोन चार्जिंग की जरूरत महसूस की हो। अगर हां, तो ये खबर आपके लिए एक अलर्ट के रूप में लिखी जा रही है।

स्कैमर्स इन दिनों जूस जैकिंग स्कैम (Juice Jacking Scam) के जरिए ठगी का जाल बिछा रहे हैं। दरअसल, फाइनेंस फील्ड में फाइनेंस से जुड़े फ्रॉड पर आरबीआई की एक नोटबुक के मुताबिक, जूस जैकिंग का इस्तेमाल कर लोगों को ठगा जा रहा है।

क्या है Juice Jacking Scam?

दरअसल, ठगी के लिए जूस जैकिंग स्कैम हाइजैकिंग का तरीका है। इस तरह के स्कैम में पब्लिक चार्जिंग स्टेशन पर मालवेयर वाला सॉफ्टवेयर या हार्डवेयर इंस्टॉल किया जा रहा है।

जैसे ही यूजर फोन को चार्जिंग के लिए पोर्ट से कनेक्ट करता है, आपका सारा सेकेंडों में चोरी हो जाता है।

कैसे काम करता है Juice Jacking scam?

पहले बिछाया जाता है जाल: स्कैमर्स सबसे पहले पब्लिक चार्जिंग स्टेशन पर मालवेयर वाला सॉफ्टवेयर या हार्डवेयर सेट करता है।

हवाई अड्डों, रेलवे स्टेशनों, होटलों या अन्य भीड़-भाड़ वाले इलाकों में अक्सर लोग फोन चार्जिंग की जरूरत महूसस करते हैं। ऐसे में स्कैमर्स ऐसी जगहों को ही निशाना बनाते है जहां लोगों की भीड़ हर समय रहती है।

यूजर को लुभानाः इसके बाद स्कैमर्स चाहता है कि यूजर को लुभाया जाए। इसके लिए वह चार्जिंग स्टेशन को "फ्री चार्जिंग" स्टेशन के रूप में लेबल कर सकता है। फ्री का लेबल देखकर ज्यादा से ज्यादा यूजर्स को लुभाया जा सकता है।

डेटा चोरी करना: आखिर में स्कैमर्स अपनी साजिश को अंजाम देते हैं। जैसे ही यूजर यूएसबी केबल के जरिए चार्जिंग स्टेशन से डिवाइस को चार्ज करने के लिए जोड़ता है, इंस्टॉल किया गया मालवेयर यूजर का डेटा चुरा लेता है। स्कैमर कनेक्टेड डिवाइस से प्राइवेट डेटा जैसे पासवर्ड, फोटो और बैंकिग जानकारियों को चुरा लेता है।

Juice Jacking Scam से कैसे बचा जाए?

  • यूजर को पब्लिक प्लेस पर फोन चार्ज करने से बचने की सलाह दी जाती है।
  • घर से बाहर निकलने पर किसी भी भीड़भाड़ वाली जगह पर मौजूद फ्री चार्जिंग स्टेशन विजिट करने से बचना होगा।
  • डिवाइस में बैटरी जल्दी खत्म हो जाती है तो इसके लिए खुद का पावरबैंक रख सकते हैं।
  • पब्लिक वाईफाई के इस्तेमाल से भी बचने की सलाह दी जाती है।
  • अपने डिवाइस को अप टू डेट रखें।
  • कोशिश करें कि फोन लेटेस्ट ऑपरेटिंग सिस्टम पर ही काम कर रहा हो।
  • फोन में मालवेयर डिटेक्ट करने वाला ऐप इंस्टॉल करें।