Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

11 हजार से भी कम हुआ अब Nokia G42 5G का दाम, 11GB रैम वाले स्मार्टफोन पर ऐसे करें बड़ी बचत

Smartphone Deal नोकिया का 11GB रैम वाले न्यूली लॉन्च्ड स्मार्टफोन को लेकर यूजर्स में खासा क्रेज बना हुआ है। 12599 रुपये की कीमत पर लॉन्च हुए इस फोन का दाम पहले से भी कम हो चुका है। स्मार्टफोन यूजर्स के लिए फोन को लॉन्चिंग के बाद से सबसे कम दाम में ऑफर किया जा रहा है। हाल ही में फोन को 12 हजार से कम में खरीदने का मौका मिलेगा।

By Shivani KotnalaEdited By: Shivani KotnalaUpdated: Sun, 08 Oct 2023 11:00 AM (IST)
Hero Image
Nokia G42 5G स्मार्टफोन का फिर घटा दाम

टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। नोकिया का 11GB रैम वाले न्यूली लॉन्च्ड स्मार्टफोन को लेकर यूजर्स में खासा क्रेज बना हुआ है। 12599 रुपये की कीमत पर लॉन्च हुए इस फोन का दाम पहले से भी कम हो चुका है।

स्मार्टफोन यूजर्स के लिए फोन को लॉन्चिंग के बाद से सबसे कम दाम में ऑफर किया जा रहा है। हाल ही में हमने जानकारी दी थी कि फोन को 12 हजार से कम में खरीदने का मौका मिलेगा। नया अपडेट यह है कि नोकिया के इस शानदार फोन को आप 11 हजार से भी कम में खरीद सकते हैं।

Nokia G42 5G कहां मिल रहा सस्ता

दरअसल, 8 अक्टूबर यानी आज से ही ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट फ्लिपकार्ट और अमेजन पर साल की सबसे बड़ी सेल शुरू हो चुकी है। ऐसे में अगर आप भी एक नया स्मार्टफोन खरीदने की जरूरत महसूस कर रहे हैं तो Nokia G42 5G को कम कीमत पर घर ले जा सकते हैं।

अमेजन पर Nokia G42 5G स्मार्टफोन को 11999 रुपये में लिस्ट किया गया है। हालांकि, बैंक ऑफर के साथ फोन 10799 रुपये में घर ले जा सकते हैं।

  • SBI Credit Card से फोन की Non-EMI खरीदारी करने पर कंपनी 1250 रुपये तक का डिस्काउंट ऑफर कर रही है।
  • SBI Debit Card से फोन की Non-EMI खरीदारी करने पर कंपनी 1000 रुपये तक का डिस्काउंट ऑफर कर रही है।
  • SBI Credit Card से फोन की EMI पर खरीदारी करते हैं तो 1500 रुपये की मैक्सिमम डिस्काउंट पा सकते हैं।
  • Nokia G42 5G स्मार्टफोन को पुराना फोन देकर खरीदते हैं तो 11,200 रुपये तक का मैक्सिमम डिस्काउंट पा सकते हैं।

बैंक ऑफर्स का फायदा उठाने के लिए जरूरी होगा कि आप कार्ड से मिनिमम 5000 रुपये की खरीदारी करें।

ये भी पढ़ेंः इन यूजर्स के लिए सस्ती नहीं, महंगी होगी Smartphone डील; सेल में खरीदारी करने से पहले जान लें काम की बात

Nokia G42 5G स्पेसिफिकेशन

  • प्रोसेसर- Snapdragon 480+ 5G प्रोसेसर
  • डिस्प्ले- 6.56 इंच HD डिस्प्ले, 90Hz स्मूद रिफ्रेश रेट
  • रैम और स्टोरेज- 11GB रैम (6GB RAM + 5GB वर्चुअल रैम) और 128GB स्टोरेज
  • बैटरी- 20W फास्ट चार्जिंग फीचर और 5000mAh बैटरी
  • कैमरा- 50MP+2MP+2MP बैक और 8MP फ्रंट