Move to Jagran APP

भारत में गर्मी के प्रकोप से जून तिमाही में कम बिके Smartphone, दो प्रतिशत घटी सेल

स्मार्टफोन की सेल को लेकर जून तिमाही के नतीजे आए हैं। भारत में जून तिमाही में तेज गर्मी और सुस्त मांग की वजह से देश में स्मार्टफोन की बिक्री सालाना आधार पर दो प्रतिशत घट गई। स्मार्टफोन की बिक्री को लेकर वैश्विक शोध फर्म काउंटरपॉइंट की रिपोर्ट सामने आई है। इस रिपोर्ट के मुताबिक भारतीय स्मार्टफोन बाजार ने जून तिमाही का अपना सर्वाधिक आंकड़ा हासिल किया।

By Agency Edited By: Shivani Kotnala Updated: Wed, 31 Jul 2024 05:09 PM (IST)
Hero Image
गर्मी के प्रकोप से ग्राहकों ने नहीं की स्मार्टफोन की ऑफलाइन खरीदारी
नई दिल्ली, पीटीआई। जून तिमाही में तेज गर्मी और सुस्त मांग की वजह से देश में स्मार्टफोन की बिक्री सालाना आधार पर दो प्रतिशत घट गई। मात्रा के लिहाज से शाओमी शीर्ष स्थान पर रहा जबकि बिक्री मूल्य में सैमसंग सबसे आगे रहा। वैश्विक शोध फर्म काउंटरपॉइंट की रिपोर्ट के मुताबिक, भारत में अप्रैल-जून तिमाही में बिकने वाले स्मार्टफोन में 5G उपकरणों की हिस्सेदारी 77 प्रतिशत रही जो अब तक का सबसे ज्यादा अनुपात है। एक और खास बात यह है कि मूल्य के लिहाज से भारतीय स्मार्टफोन बाजार ने जून तिमाही का अपना सर्वाधिक आंकड़ा हासिल किया। इसमें प्रीमियम प्रोडक्ट को लेकर लोगों की बढ़ती दिलचस्पी की खास भूमिका रही।

अप्रैल-जून तिमाही में स्मार्टफोन की सेल में आई गिरावट

रिपोर्ट के मुताबिक, भारत में स्मार्टफोन बिक्री में अप्रैल-जून तिमाही में सालाना आधार पर दो प्रतिशत की गिरावट आई है। यह गिरावट गर्मी, मौसम-जनित सुस्ती और मंदी और धीमी मांग के कारण रही। हालांकि, स्मार्टफोन कंपनियों ने अपने स्टॉक को निकालने के लिए जून तिमाही में कई बिक्री प्रोत्साहन कार्यक्रम आयोजित किए।

वरिष्ठ शोध विश्लेषक शिल्पी जैन ने इन आंकड़ों पर अपना मत जाहिर किया।

देश के विभिन्न क्षेत्रों में पहली तिमाही में तेज गर्मी पड़ने से दुकानों तक ग्राहक कम पहुंचे। इसके अलावा गर्मी से बचने के लिए ऑफलाइन चैनल में कम ग्राहक आए और स्मार्टफोन की खरीदारी में देरी हुई क्योंकि उपभोक्ताओं ने एयर-कंडीशनर और रेफ्रिजरेटर जैसे उपकरणों को प्राथमिकता दी।

शिल्पी जैन, वरिष्ठ शोध विश्लेषक

पिछली तिमाही में शाओमी रहा टॉप पर

पिछली तिमाही में शाओमी 23 प्रतिशत की सालाना वृद्धि के साथ शीर्ष स्थान पर रही। कुल बिक्री में उसकी हिस्सेदारी 18.9 प्रतिशत रही जबकि वीवो 18.8 प्रतिशत हिस्सेदारी के साथ दूसरे स्थान पर रही। हालांकि, मूल्य के मामले में सैमसंग 25 प्रतिशत हिस्सेदारी के साथ बाजार में सबसे आगे रही। उसके बाद वीवो और एपल का स्थान रहा।

ये भी पढ़ेंः Smartphone Under 20000: बड़ी बैटरी, पावरफुल चिपसेट और एमोलेड डिस्प्ले से लैस स्मार्टफोन, कीमत 20 हजार से भी कम