Move to Jagran APP

Smartphone Shipment: 2024 की दूसरी तिमाही में सैमसंग का जलवा बरकरार, बिक्री में एपल पीछे छूटा

2024 की पहली तिमाही में सैमसंग ने शिपमेंट के मामले में एपल को पीछे छोड़ अपनी जगह बनाई थी। साल की दूसरी तिमाही में भी यह सिलसिला बरकरार है। इस बार भी कंपनी ने शिपमेंट में 18.9 प्रतिशत हिस्सेदारी के साथ एपल से ज्यादा स्मार्टफोन ग्लोबली बेचे हैं। सैमसंग ने अपने फ्लैगशिप प्रोडक्ट्स की बिक्री में दूसरी तिमाही में अच्छा इजाफा किया है।

By Yogesh Singh Edited By: Yogesh Singh Updated: Tue, 16 Jul 2024 06:22 PM (IST)
Hero Image
बिक्री के लिहाज से सैमसंग पहले स्थान पर रहा है।
टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। स्मार्टफोन खरीदने का क्रेज लोगों में साल दर साल बढ़ रहा है। बजट रेंज से लेकर फ्लैगशिप कैटेगरी तक के डिवाइस को लोग खूब तरजीह दे रहे हैं। 2024 की दूसरी तिमाही में वैश्विक स्मार्टफोन शिपमेंट साल-दर-साल 6.5 प्रतिशत बढ़कर 285.4 मिलियन यूनिट हो गई है। हर बार की तरह इस बार भी बिक्री के मामले में सैमसंग का जलवा बरकरार रहा है। इंटरनेशनल डेटा कॉर्पोरेशन (IDC) ने बिक्री के लेटेस्ट आंकड़े जारी किए हैं।

सैमसंग का जलवा यूं ही बरकरार

2024 की दूसरी तिमाही में स्मार्टफोन खरीदने के मामले में ग्राहकों ने सैमसंग पर भरोसा जताया है। पिछले साल भी सैमसंग ने बिक्री के मामले में दूसरे स्थान पर जगह बनाने में कामयाबी हासिल की थी। बिक्री के मामले में सैमसंग के पास 18.9 प्रतिशत मार्केट शेयर है, जबकि दूसरे नंबर पर एपल है। जिसका मार्केट शेयर 15.8 प्रतिशत है। 2024 की दूसरी तिमाही में सैमसंग ने 53.9 मिलियन यूनिट्स बेची हैं।

AI प्लानिंग कंपनी के लिए फायदेमंद

सैमसंग ने अपने फ्लैगशिप प्रोडक्ट्स की बिक्री में दूसरी तिमाही में अच्छा इजाफा किया है। कंपनी की AI प्लानिंग का असर बिक्री के आंकड़ों पर भी देखने को मिला है। दूसरी तिमाही में सैमसंग शिपमेंट में 18.9 प्रतिशत हिस्सेदारी के साथ टॉप पर हासिल किया। एपल 15.8 प्रतिशत हिस्सेदारी और चीन और अन्य प्रमुख क्षेत्रों में बेहतर प्रदर्शन के साथ दूसरे स्थान पर रहा।

शाओमी 2024 की दूसरी तिमाही में तीसरे स्थान पर है। इसकी बाजार हिस्सेदारी 14.8 प्रतिशत है। कंपनी ने कुल 42.3 मिलियन शिपमेंट किए हैं। वीवो और ओप्पो क्रमशः 9.1 प्रतिशत और 9.0 प्रतिशत बाजार हिस्सेदारी के साथ चौथे स्थान पर रहे हैं। दोनों कंपनियों ने 25.9 और 25.8 मिलियन यूनिट की बिक्री की है।

कंपनी 2024 में बिक्री मार्केट शेयर Q2

1.सैमसंग 53.9 मिलियन यूनिट 18.9%

2.एपल 45.3 मिलियन यूनिट 15.8%

3.शाओमी 42.3 मिलियन यूनिट 14.8%

4.वीवो 25.9 मिलियन यूनिट 9.1%

5.ओप्पो 25.8 मिलियन यूनिट 9.0%

6.अन्य 92.1 मिलियन यूनिट 32.3%

सोर्स- IDC