Smartphone Under 11K: 11 हजार से भी कम में 128GB स्टोरेज, 32MP कैमरा वाला स्मार्टफोन
11 हजार रुपये से भी कम में अगर नया स्मार्टफोन लेना चाहते हैं तो आपके पास एक ऑप्शन है। जिसमें कम कीमत में ही अच्छे-खासे स्पेसिफिकेशन ऑफर किए जाते हैं। इसमें पावर के लिए 5000 mAh की बैटरी और मिडरेंज चिपसेट दिया गया है। इसमें तीन रैम वेरिएंट मिलते हैं। तीनों वेरिएंट में ही 128GB स्टोरेज स्टैंडर्ड दी गई है।
टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। कम कीमत में 5G स्मार्टफोन खरीदना हर यूजर के लिए बड़ी चुनौती है, लेकिन थोड़ी सी मशक्कत कर ली जाए तो आप इस रेंज में अपने लिए बेस्ट फोन खरीद सकते हैं। अगर आपका बजट 11 हजार रुपये से भी कम है और अपने लिए रोजमर्रा के इस्तेमाल के लिए फोन खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो आप realme C63 5G को खरीद सकते हैं। इसमें कीमत के लिहाज से अच्छे-खासे स्पेक्स ऑफर दिए गए हैं।
परफॉर्मेंस के लिए चिपसेट
5G स्मार्टफोन में परफॉर्मेंस के लिए मीडियाटेक डाइमेंसिटी 6300 चिपसेट लगाया गया है। फोन नॉर्मल टास्किंग में अच्छा एक्सपीरियंस देता है। कंपनी ने इसमें एआई बूस्ट इंजन भी लगाया है। इसमें तीन रैम वेरिएंट हैं, पहला 4GB, 6GB और 8GB। इसके बेस वेरिएंट की कीमत 10,999 रुपये है। तीनों वेरिएंट में 128GB स्टोरेज है।
32MP प्राइमरी कैमरा
रियलमी के फोन में बैक पैनल पर सर्कुलर कैमरा मॉड्यूल है। जिसमें 32MP का प्राइमरी कैमरा दिया गया है। सेल्फी के लिए इसमें 8MP का सेंसर दिया गया है।