Move to Jagran APP

Smartphone Under 15K: दमदार बैटरी, बड़े डिस्प्ले और बेहतरीन कैमरा के साथ आते हैं ये बजट स्मार्टफोन, यहां देखें लिस्ट

अगर आप अपने लिए एक नया स्मार्टफोन खरीदने जा रहे हैं और आपका बजट 15000 रुपये ही है तो हम आपके लिए एक खुशखबरी लाए है। हम यहां कुछ फोन को लिस्ट कर रहे हैं जो इस कीमत में आते हैं। 2024 में कई ऐसे फोन है जिसमें Samsung Galaxy M14 5G Redmi 12 5G और Vivo T2x जैसे फोन शामिल है। आइये इनके बारे में जानते हैं।

By Ankita Pandey Edited By: Ankita Pandey Published: Sat, 24 Feb 2024 05:00 PM (IST)Updated: Sat, 24 Feb 2024 05:00 PM (IST)
दमदार बैटरी, बड़े डिस्प्ले और बेहतरीन कैमरा के साथ आते हैं ये बजट स्मार्टफोन

टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। स्मार्टफोन हमारे जीवन का अहम हिस्सा है, क्योंकि हम अपनी हर छोटी और बड़ी जरूरतों के लिए इसका इस्तेमाल करते हैं। अगर आप एक नया फोन खरीदने की तैयारी में है तो हम आपकी मदद के लिए ऐसे फोन की लिस्ट लेकर आए है, जिनकी कीमत 15000 रुपये से कम है और इनमें कई खास फीचर्स मिलते हैं।

आपको बता दें कि इस लिस्ट में कई ब्रांड्स के फोन है, जिसमें सैमंसग, रेडमी और वीवो आदि शामिल है। यहां हम इन ब्रांड्स के बजट फोन को लिस्ट कर रहे हैं। आइये इनके बारे में जानते हैं।

Samsung Galaxy M14 5G

  • सैमसंग गैलेक्सी M14 5G को15000 से कम कीमत फोन की लिस्ट में शामिल किया गया है। ये फोन एक सुपरफास्ट 5G कनेक्टिविटी के साथ आता है।
  • इस फोन में आपको Exynos 1330 ऑक्टा कोर प्रोसेसर मिलता है,जिसे लेटेस्ट एंड्रॉइड 13 के साथ जोड़ा गया है। कैमरा की बात करें तो इस फोन में आपको ट्रिपल कैमरा मिलता है, जिसमें 50MP मुख्य कैमरा है। इसमें सेल्फी के लिए 13MP फ्रंट कैमरा है।
  • बैटरी की बात करें तो इसमें 6000mAh लिथियम-आयन बैटरी मिलती है।

यह भी पढ़ें- WhatsApp यूजर्स के लिए जल्द आ रहा है कमाल का फीचर, शेयर कर पाएंगे एचडी क्वालिटी वीडियो और फोटो

Vivo T2x 5G

  • Vivo T2x 5G भी इस लिस्ट में आता है, जिसकी कीमत 15000 से कम है। इस फोन में 4GB रैम और एक विशाल 128GB रोम मिलता है।
  • डिस्प्ले की बात करें तो इसमें 6.58 इंच का फुल एचडी+ डिस्प्ले मिलता है। इसमें आपको 50MP + 2MP का रियर कैमरा और 8MP का फ्रंट कैमरा मिलता है।
  • इस फोन में आपको 5000mAh की मजबूत बैटरी मिलती है। Vivo T2x 5G में आपको डाइमेंशन 6020 प्रोसेसर मिलता है, यह उनके लिए बेहतर है मल्टीटास्कर है।

Redmi 13C 5G

  • Redmi 13C 5G में मीडियाटेक डाइमेंशन 6100+ प्रोसेसर मिलता है, जिसे 8GB रैम के साथ जोड़ा गया है।
  • इसमें कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3, 90Hz रिफ्रेश रेट और 600 निट्स की पीक ब्राइटनेस के साथ 6.74" HD+ डिस्प्ले मिलता है। फोटोग्राफी के लिए इसमें 50MP AI डुअल कैमरा सेटअप है।
  • इस फोन में आपको 5000mAh की बड़ी बैटरी मिलती है।

यह भी पढ़ें- Google Chrome पर ब्लॉक करना चाहते हैं कोई वेबसाइट, बस फॉलो कर ले ये स्टेप्स


This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.