Smartphone के लिए 30 हजार से कम है बजट? Nothing Phone (1) से लेकर OnePlus Nord 2T 5G तक इन डिवाइस का है ऑप्शन
Smartphone Under 30K नया स्मार्टफोन खरीदने का प्लान बना रहे हैं और बजट 30 हजार रुपये तक का है तो इस आर्टिकल को पढ़ सकते हैं। मार्केट में इस कीमत पर Nothing Phone (1) और OnePlus Nord 2T 5G जैसे डिवाइस मिलते हैं। (फोटो- फ्लिपकार्ट)
By Shivani KotnalaEdited By: Shivani KotnalaUpdated: Wed, 19 Apr 2023 09:51 AM (IST)
नई दिल्ली, टेक डेस्क। स्मार्टफोन खरीदने के लिए एक बजट मायने रखता है। बजट के आधार पर मार्केट में मौजूद ढेरों ऑप्शन से एक बेहतरीन डिवाइस को चुन सकते हैं। अगर नया स्मार्टफोन खरीदने के लिए आपका बजट 30 हजार रुपये तक है तो ये आर्टिकल आपके काम की जानकारी का हो सकता है।
मार्केट में इस बजट में आपको Nothing Phone (1) से लेकर OnePlus Nord 2T 5G जैसे डिवाइस का ऑप्शन मिलता है। आप अपनी पसंद और सुविधा के मुताबिक एक डिवाइस को खुद को लिए चुन सकते हैं। आइए जानते हैं, 30 हजार रुपये में कौन-कौन से ऑप्शन मिलते हैं-
Nothing Phone (1)
सबसे पहले Nothing Phone (1) की ही बात कर लेते हैं। इस बजट में आप कंपनी का 8GB+128GB स्टोरेज वेरिएंट खरीद सकते हैं। फोन में 6.55 का डिस्प्ले मिलता है।बैटरी की बात करें तो डिवाइस 4500 mAh की लिथियम-आईओएन बैटरी के साथ आता है। कंपनी का यह स्मार्टफोन Qualcomm Snapdragon 778G+ प्रोसेसर के साथ आता है।
Xiaomi 11i HyperCharge
30 रुपये से कम का बजट है तो आप Xiaomi 11i HyperCharge को भी चेक कर सकते हैं। इस बजट में आप कंपनी का 8GB+128GB स्टोरेज वेरिएंट खरीद सकते हैं।फोन में 6.67 का डिस्प्ले मिलता है। बैटरी की बात करें तो डिवाइस 4500 mAh की लि- पॉलिमर बैटरी के साथ आता है। कंपनी का यह स्मार्टफोन Mediatek Dimensity 920 प्रोसेसर के साथ आता है।