1TB तक की मेमोरी वाला स्मार्टफोन अब मिल रहा है 6,000 रुपये से भी काफी कम कीमत में, जानिए फोन और उसके ऑफर को
अगर आपने भी एक सस्ता स्मार्टफोन लेना है तो ये बेहद अच्छा मौका है। फ्लिपकार्ट पर इन दिनों सेल चल रही है जिसमें Realme C30 अब अपनी मूल कीमत से काफी सस्ता मिल रहा है। जानिए फोन के फीचर्स कीमत और ऑफर को।
By Kritarth SardanaEdited By: Updated: Fri, 23 Dec 2022 04:15 PM (IST)
नई दिल्ली, टेक डेस्क। Realme C30 एक एंट्री लेवेल स्मार्टफोन है, जिसे कंपनी ने इस साल जून के महीने में लांच किया था। यह फोन बैम्बू ग्रीन, डेनिम ब्लैक और लेक ब्लू जैसे 3 रंगों के साथ बाज़ार में आता है। इस फोन में बैक कैमरा के साथ 5 MP का फ्रंट कैमरा भी मिलता है।
हालांकि तब कंपनी ने इस फोन की कीमत 7,499 रुपये रखी थी। लेकिन अब साल होते होते इस फोन की कीमत काफी कम हो चुकी है। फ्लिपकार्ट पर इस समय यह फोन बहुत सस्ता मिल रहा है। इस फोन के 2 मॉडल आते हैं और सेल में भी दोनों पर ऑफर उपलब्ध है।
Realme C30 का दाम अब कितना हो गया ?
Realme C30 के 2 मॉडल में 2 जीबी रैम, 32 जीबी इंटरनल स्टोरेज और 3 जीबी रैम, 32 जीबी इंटरनल स्टोरेज के नाम शामिल हैं। अब फ्लिपकार्ट की इस सेल में Realme C30 का 2 GB रैम वाला मॉडल सिर्फ 5,999 रुपये में मिल रहा है।तो वहीं फोन का 3 जीबी रैम वाला मॉडल 6,999 रुपये की कीमत में बाज़ार में उपलब्ध है। इस फोन पर बैंक ऑफर भी उपलब्ध है। इस फोन को आप Flipkart Axis बैंक के कार्ड से खरीदने पर 5 प्रतिशत का अतिरिक्त डिस्काउंट पा सकते हैं।
इसके अलावा फ्लिपकार्ट इन दोनों फोन पर एक्सचेंज ऑफर भी उपलब्ध करा रही है, जिसके बाद यह फोन ग्राहकों को और भी सस्ता मिल सकता है। फोन के 2 जीबी रैम मॉडल पर 5,450 रुपये और 3 जीबी रैम मॉडल पर 6,450 रुपये तक का एक्सचेंज ऑफर दिया जा रहा है।
Realme C30 के फीचर्स
- डिस्प्ले- रियलमी C30 में 6.5 इंच की स्क्रीन से HD+ डिस्प्ले मिलता है।
- प्रोसेसर- इस फोन में UniSoC T612 प्रोसेसर मिलता है।
- कैमरा- इस फोन में 8 MP का सिंगल रियर बैक कैमरा फ्लैश लाइट के साथ मिलता है। Realme C30 स्मार्टफोन में 5 MP का फ्रंट कैमरा मिलता है।
- ओएस- यह स्मार्टफोन एंड्रॉइड 11 पर काम करता है।
- बैटरी- फोन में 5,000 mAh की बैटरी मिलती है।
- रैम और मेमोरी- यह 2 जीबी रैम, 32 जीबी इंटरनल स्टोरेज और 3 जीबी रैम, 32 जीबी इंटरनल स्टोरेज वाले 2 मॉडल के साथ आता है। फोन में 1 TB तक की expandable मेमोरी का विकल्प मिलता है।
- रंग- कंपनी ने रियलमी C30 को बैम्बू ग्रीन, डेनिम ब्लैक और लेक ब्लू जैसे 3 रंगों के साथ बाज़ार में उतार रखा है।