Move to Jagran APP

Samsung, Oneplus और Oppo के स्मार्टफोन हुए सस्ते, जानिए इनके बारे में

अगस्त के इस महीने में कई स्मार्टफोन की कीमतों में कटौती हुई है। इसलिए आज हम आपको उन स्मार्टफोन के बारे में बताने जा रहे हैं जो अब सस्ते हो गए हैं। इसमें सैमसंग वनप्लस और ओप्पो के स्मार्टफोन शामिल हैं।

By Kritarth SardanaEdited By: Updated: Sun, 28 Aug 2022 09:53 PM (IST)
Hero Image
smartphones photo credit - Samsung India official site
नई दिल्ली, टेक डेस्क। अगस्त का महीना अब खत्म होने को है लेकिन इस महीने कई स्मार्टफोन की कीमतों में कटौती हुई है। इसलिए आज हम आपको उन स्मार्टफोन के बारे में बताने जा रहे हैं जो अब सस्ते हो गए हैं। अगर आपने नया स्मार्टफोन नहीं खरीदा है और खरीदने का प्लान बना रहे हैं। तब आप इनमें से चुन कर नया स्मार्टफोन खरीद सकते हैं।

कौन से हैं वो स्मार्टफोन 

  • Samsung Galaxy A53 5G- सैमसंग के गैलेक्सी A53 5G के 6 GB रैम और 8 GB रैम के 2 मॉडल आते हैं। कंपनी ने 6 GB रैम वाले मॉडल को 34,999 रुपये में और 8 GB रैम वाले मॉडल को 35,999 रुपये में लॉन्च किया था। लेकिन कंपनी ने इसके दोनों मॉडल पर 3,000 रुपये की कटौती कर दी है। जिससे अब 6 GB रैम वाला मॉडल 31,999 रुपये में और 8 GB रैम वाला मॉडल 32,999 रुपये की कीमत में उपलब्ध है।
  • Samsung Galaxy F42- सैमसंग ने गैलेक्सी F42 स्मार्टफोन के 6 GB रैम मॉडल को 20,999 रुपये और 8 GB रैम मॉडल को 22,999 रुपये की कीमत में लांच किया था लेकिन इस फोन की भी कीमत 3,000 रुपये कम कर दी गई है। अब 6 GB रैम मॉडल की कीमत 17,999 रुपये और 8 GB रैम मॉडल की कीमत 19,999 रुपये हो गई है।
  • Samsung Galaxy A03- सैमसंग गैलेक्सी A03 को 10,499 रुपये की शुरुआती कीमत में लॉन्च किया गया था। कीमत घट जाने के बाद 3 GB रैम वैरिएंट की कीमत 9,514 रुपये और 4 GB रैम वैरिएंट की कीमत 11,014 रुपये हो गई है।
  • Samsung Galaxy F22- सैमसंग गैलेक्सी F22 के 4 GB रैम वाले मॉडल को 12,499 रुपये और 6 GB रैम वाले मॉडल को 14,499 रुपये की कीमत में लांच किया गया था। इस फोन की कीमत भी 2,000 रुपये कम कर दी गई है। जिससे इसका 4 GB रैम वाला वेरिएंट अब 10,499 रुपये का और 6 GB रैम वेरिएंट 12,499 रुपये का हो गया है।
  • OnePlus Nord CE 2 Lite 5G- OnePlus Nord CE 2 Lite 5G को भी 1,000 रुपये सस्ता कर दिया गया है। फोन के 19,999 रुपये वाले 6 GB मॉडल की कीमत अब 18,999 हो गई है। तो वहीं 21,999 की कीमत वाला 8 GB रैम मॉडल अब 20,999 रुपये में मिल रहा है।
  • Vivo V23e 5G- Vivo V23e 5G पर 1,000 रुपये की कटौती के बाद फोन 24,990 रुपये में उपलब्ध है।
  • Vivo Y21T- Vivo Y21T को भी 1,000 रुपये सस्ता हो गया है। जिससे अब यह 15,499 रुपये में मिल रहा है।
  • Oppo Reno 7 Pro- पिछले वर्ष 39,999 रुपये की कीमत में लांच हुए Oppo Reno 7 Pro को भी 3,000 रुपये सस्ता कर दिया गया है। अब यह फोन 36,999 रुपये की कीमत में उपलब्ध है।