Move to Jagran APP

2018 में इन फोन्स को खरीदना बेहतर, 2017 में हुई 22000 तक की कटौती

2017 में लॉन्च हुए स्मार्टफोन्स की कीमतों में भारी कटौती के बाद ये स्मार्टफोन्स 2018 में आपके लिए फायदेमंद साबित हो सकते हैं

By Shubham ShankdharEdited By: Updated: Sun, 07 Jan 2018 08:26 AM (IST)
2018 में इन फोन्स को खरीदना बेहतर, 2017 में हुई 22000 तक की कटौती

नई दिल्ली(टेक डेस्क)। साल 2017 में कई बेहतरीन फोन लॉन्च हुए। इसी साल डिजाइन, कैमरा और परफार्मेंस को लेकर स्मार्टफोन्स में कई बदलाव किए गए जिन्हें यूजर्स ने खूब पसंद किया। स्मार्टफोन्स की तकनीक के साथ उनके दामों में भी काफी बदलाव हुआ है। हम आपको उन स्मार्टफोन्स के बारे में बताने जा रहे हैं जिनके दामों में 22 हजार तक की कटौती हुई और जो 2018 में आपके लिए किफायती हो सकते हैं।

  1. गूगल पिक्सल 2 और गूगल पिक्सल 2 एक्सएल: गूगल पिक्सल 2 में 11,000 रुपये और गूगल पिक्सल 2 एक्सएल में 5,000 रुपये तक की कटौती हुई। लॉन्चिंग के समय गूगल पिक्सल 2 के 64 जीबी फोन की कीमत 61 हजार थी जो अब 49,999 हो गई है, वहीं 128 जीबी वाले फोन की कीमत 70,000 रुपये थी जो अब घटकर 58,999 रुपये हो गई है। अगर बात करें गूगल पिक्सल 2 एक्सएल के 64 जीबी की तो ये फोन 73,000 रुपये में लॉन्च हुआ था और अब इसकी कीमत 67,999 है, वहीं 128 जीबी वाले फोन की कीमत 82,000 से घटकर 76,999 हो गई है। दोनों ही स्मार्टफोन एंड्राइड के 8.0 ओरियो ऑपरेटिंग सिस्टम और क्वालकॉम स्नैपड्रेगन 835 प्रोसेसर पर काम करते हैं।
  2. सैमसंग गैलेक्सी एस8+ और सैमसंग गैलेक्सी एस8: लॉन्चिंग के वक्त सैमसंग गैलेक्सी एस8+ के 128 जीबी वाले फोन की कीमत 74,900 थी जो अब घटकर 65,900 रुपये हो गई है। फोन में 12 मेगापिक्सल का ड्यूल पिक्सल कैमरा है जिसका अपर्चर f/1.7 है। डिवाइस एंड्राइड 7.0 नॉगट ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है और फोन का प्रोसेसर ऑक्टा कोर एक्सीनॉस सीरीज 9 पर रन करता है। बात करें सैमसंग गैलेक्सी एस8 की तो 57,900 रुपये से घटकर फोन की कीमत 53,900 रुपये हो गई है।
  3. एलजी जी6: एलजी ने अपने जी6 फोन में 19,000 रुपये तक की कटौती की है। अप्रैल में लॉन्च हुए फोन की कीमत 51,990 रुपये थी जो अब घटकर 32,999 रुपये हो गई है। एलजी जी6, 5.7-इंच फुल विजन डिस्प्ले वाला कंपनी का पहला फोन था। फोन एंड्राइड 7.0 नॉगट ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है और इसका प्रोसेसर क्वालकॉम स्नैपड्रेगन 821 पर रन करता है। फोन में 4 जीबी का रैम है और इसकी इंटरनल स्टोरेज 64 जीबी है। फौन में 13 मेगापिक्सल का ड्यूल रियर कैमरा है और इसका फ्रंट कैमरा 5 मेगापिक्सल का है।
  4. एचटीसी यू अल्ट्रा : फरवरी 2017 में लॉन्च हुए एचटीसी यू अल्ट्रा की कीमत में 22,000 रुपये की कटौती हुई है। लॉन्चिंग के वक्त फोन की कीमत 52,990 थी जो अब घटकर 29,999 रुपये हो गई है। फोन में 5.7-इंच का क्यूएचडी एलसीडी डिस्प्ले है। फोन का रिजोल्यूशन 1040x160 पिक्सल है। फोन का प्रोसेसर क्वाड-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रेगन 821 पर रन करता है। फोन में 4 जीबी की रैम है और इसका इंटरनल स्टोरेज 64 जीबी है। फोन में 3,000 एमएएच की बैटरी है। स्मार्टफोन में 12 अल्ट्रा पिक्सल का कैमरा दिया गया है।

यह भी पढ़े: 2017 के इन स्मार्टफोन्स का नए साल में भी रहेगा जलवा बरकरार

मोबाइल में लो बैटरी से हैं परेशान, तो डाउनलोड करें ये एप्स

इंस्टाग्राम से व्हाट्सएप स्टेटस पर सीधे पोस्ट कर पाएंगे स्टोरी, फीचर की हो रही है टेस्टिंग

सस्ते में स्मार्टफोन खरीदने का मौका, यहां मिल रहा है भारी डिस्काउंट