एलजी से लेकर हुवावे के ये स्मार्टफोन्स जल्द होने वाले हैं लॉन्च
इन स्मार्टफोन्स के फीचर्स लॉन्च होने से पहले ही लीक हो गए
नई दिल्ली(टेक डेस्क)। स्पेन में हुए मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस 2018 में स्मार्टफोन निर्माता कंपनियों ने अपने-अपने प्रोडक्ट्स लॉन्च किए। सैमसंग ने जहां अपने दो स्मार्टफोन, सैमसंग गैलेक्सी एस9 और एस9 प्लस लॉन्च किया तो वहीं नोकिया ने इस इवेंट में अपने 5 स्मार्टफोन लॉन्च किए। ऐसे में अब यूजर्स की निगाहें आने वाले स्मार्टफोन्स पर टिक गई हैं। हम आपको उन स्मार्टफोन्स के बारे में बताने जा रहे हैं, जो जल्द लॉन्च होने वाले। इन स्मार्टफोन्स के फीचर्स पहले ही लीक हो चुके हैं। डालते हैं इन स्मार्टफोन्स पर एक नजर।
आईटेल मोबाइल- चीन की कंपनी 'ट्रांजिसन होल्डिंग्स' की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी आईटेल मोबाइल, 20 मार्च को भारत में अपना नया स्मार्टफोन लॉन्च करेगी।
संभावित फीचर्स- फोन में 5.5 इंच का डिस्प्ले होगा
- डिवाइस में 180 डिग्री तक घूमने वाला कैमरा दिया गया है।
- फोन एंड्रॉयड ओरियो 8 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करेगा।
- फोन में 3000 एमएएच की बैटरी दी गई है।
- आईटेल मोबाइल के मॉडल्स की कीमत 5000 रुपये से 10,000 रुपये तक के बीच होगी।
- रिपोर्ट के मुताबिक गैलेक्सी J8 प्लस में 5.5 इंच का डिस्प्ले होगा।
- फोन 1.8GHz ऑक्टाकोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 625 पर रन करेगा।
- डिवाइस एंड्रॉयड ओरियो 8 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करेगा।
- गैलेक्सी J8 प्लस में 4 जीबी का रैम दिया जा सकता है।
- एलजी G7 की कीमत 66,949 रुपये हो सकती है
- G7 का लुक आईफोन 10 जैसा है
- फोन में बेजल लेस डिस्प्ले है
- डिवाइस स्नैपड्रगन 845 प्रोसेसर पर रन करेगा
- स्मार्टफोन में 16MP का ड्यूल रियर कैमरा होगा
- फोन में 3000 एमएएच की बैटरी होगी
संभावित फीचर्स
- स्मार्टफोन में नई जनरेशन का फुल स्क्रीन डिजाइन हो सकता है।
- फोन में 5.84 इंच एफएचडी प्लस डिस्प्ले होगा
- फोन में मिड-रेंज किरिन 659 चिपसेट पर रन करेगा
- फोन में 4जीबी रैम और 64जीबी की स्टोरेज हो सकती है।
- फोन को माइक्रो एसडी कार्ड के जरिए 256जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।
- फोन में 16मेगापिक्सल और 2मेगापिक्सल का ड्यूल रियर कैमरा होगा।
- फोन में 24मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा होगा।
- फोन में फेस अनलॉक और फिंगरप्रिंट स्कैनर फीचर्स शामिल हो सकते हैं।
हुवावे पी20 सीरीज- चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी हुवावे अपने तीन स्मार्टफोन्स को 27 मार्च को लॉन्च करेगी। इन तीन स्मार्टफोन्स में हुवावे पी20, पी20 लाइट और पी20 प्रो शामिल हैं।
संभावित फीचर्स
- हुवावे पी20 स्मार्टफोन P10 का अपग्रेड वर्जन होगा।
- पी20 लाइट फोन में 5.84 इंच का डिस्प्ले होगा।
- पी20 लाइट फोन में 16 मेगापिक्सल और 2 मेगापिक्सल का ड्यूल रियर कैमरा हो सकता है।
- पी20 लाइट के फ्रंट में 24 मेगापिक्सल का कैमरा दिया जा सकता है।
- पी20 लाइट की कीमत करीब 29,600 रुपये हो सकती है।
- पी20 की कीमत 54,400 रुपये हो सकती है।
- पी20 प्रो की कीमत करीब 72,000 रुपये हो सकती है।
शाओमी मी MiX 2S स्मार्टफोन- शाओमी अपने इस स्मार्टफोन को 27 मार्च को लॉन्च करेगा।
संभावित फीचर्स- स्मार्टफोन कंपनी के पुराने स्मार्टफोन का अपग्रेड वर्जन होगा।
- मी MiX 2S में पुराने फोन की तुलना में ज्यादा ताकतवर हार्डवेयर होगा।
- फोन में फुल विजन वाली बड़ी डिस्प्ले दी जाएगी।
- फोन में बहुत ही पतले बेजल दिए जाएंगे।
- फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 845 प्रोसेसर पर रन करेगा।
- फोन के फ्रंट में नीचे की तरफ कैमरा लगा हो सकता है।
यह भी पढ़ें:
Mi Mix 2s vs OnePlus 5T vs Galaxy A8 Plus: जाने फीचर्स से लेकर कीमत तक सब कुछ Xiaomi Redmi 5A और Nokia 2: जानें बजट रेंज में कौन है बेस्ट स्मार्टफोन भारत में लॉन्च हुआ Acer Swift 5 लैपटॉप, माइक्रोसॉफ्ट सर्फेस प्रो 4 से होगा मुकाबला