Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

30,000 हजार रुपये से कम में दमदार परफॉर्मेंस वाले फोन, Realme 13 Pro और Moto Edge 50 Fusion लिस्ट में

फोन का अंतूतू स्कोर जितना अधिक होगा। वह उतना ही बेहतर परफॉर्म करेगा। अंतूतू स्कोर कम या ज्यादा होना चिपसेट पर निर्भर करता है। अगर प्रोसेसर पावरफुल है तो उसका स्कोर ज्यादा होगा। ऐसे में अगर आप 30000 रुपये की रेंज में ज्यादा अंतूतू स्कोर वाले फोन खरीदना चाहते हैं तो आपके पास बहुत सारे ऑप्शन हैं। जिनमें से कुछ के बारे में यहां जान सकते हैं।

By Yogesh Singh Edited By: Yogesh Singh Updated: Sat, 17 Aug 2024 09:00 PM (IST)
Hero Image
30,000 हजार रुपये की रेंज में ज्यादा अंतूतू स्कोर वाले फोन।

टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। हैवी टास्किंग या लंबे समय तक गेमिंग करने वाले यूजर्स की चाहत ऐसा फोन खरीदने की होती है, जिसका प्रोसेसर पावरफुल हो और उसमें अच्छी खासी रैम/स्टोरेज मिलती हो। प्रोसेसर कितना दमदार है, कितने हैवी टास्क हैंडल कर सकता है, ये पता लगाने का सबसे अच्छा तरीका अंतूतू स्कोर होता है।

मतलब, जिस फोन का अंतूतू स्कोर जितना अधिक होगा। वह उतना ही बेहतर परफॉर्म करेगा। ऐसे में अगर आप भी ज्यादा अंतूतू स्कोर वाले फोन खरीदना चाहते हैं वो भी 30,000 रुपये की रेंज में, तो यहां कुछ बेस्ट ऑप्शन आपके लिए लेकर आए हैं, जो आपके लिए प्राइस सेगमेंट में अच्छा विकल्प बन सकते हैं।

Moto Edge 50 Fusion

लेटेस्ट मोटो एज 50 फ्यूजन परफॉर्मेंस के मामले में आपको बिल्कुल निराश नहीं करेगा। इसमें टास्क हैंडल करने के लिए Snapdragon 7s Gen 2 चिपसेट का इस्तेमाल किया गया है। Adreno 710 GPU के साथ जोड़े गए प्रोसेसर का अंतूतू स्कोर 620,648 है। फोन की (8GB+128GB) कीमत 25,000 रुपये से कम है।

डिस्प्ले- 6.67-इंच एमोलेड

चिपसेट- स्नैपड्रैगन 7s जेन 2

रैम- 8GB

स्टोरेज-128GB

रियर कैमरा- 50MP+13MP

फ्रंट कैमरा- 32MP

बैटरी- 5000mAh

चार्जिंग- 68W

OnePlus Nord CE 4

वनप्लस की नॉर्ड सीरीज के तहत आए इस फोन भी ज्यादा समय नहीं हुआ है। इस फोन में Snapdragon 7 Gen 3 SoC प्रोसेसर है, जिसे एड्रेनो 720 जीपीयू के साथ जोड़ा गया है। मिड रेंज में फोन उन लोगों के लिए सही ऑप्शन है जिन्हें शानदार परफॉर्मेंस से लैस स्मार्टफोन चाहिए। इसका स्कोर 1509,605 है।

डिस्प्ले- 6.7-इंच एमोलेड

चिपसेट- क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 7 जेन 3

रैम- 8GB

स्टोरेज-128GB

रियर कैमरा- 50MP+8MP

फ्रंट कैमरा-16MP

बैटरी- 5500mAh

चार्जिंग- 100W

Infinix GT 20 Pro

मई में लॉन्च हुई Infinix GT सीरीज के तहत आने वाले GT 20 Pro को मीडियाटेक डाइमेंसिटी 8200 अल्टीमेट चिपसेट से संचालित किया गया है। इसमें Mali G610 MC6 जीपीयू लगाया गया है। Infinix GT 20 Pro का AnTuTu स्कोर 936,985 है। यह Amazon पर 25,250 रुपये में उपलब्ध है।

डिस्प्ले- 6.78-इंच एमोलेड

चिपसेट- मीडियाटेक डाइमेंशन 8200 अल्टीमेट

रैम- 8GB

स्टोरेज-256GB

रियर कैमरा- 108MP+2MP+2MP

फ्रंट कैमरा- 32MP

बैटरी- 5000mAh

चार्जिंग- 45W

Nothing Phone 2a

नथिंग फोन 2a मार्च 2024 में लॉन्च किया गया था। नथिंग फोन 2a मीडियाटेक डाइमेंशन 7200 प्रो MT6886 चिपसेट द्वारा संचालित है, इसमें माली 610 MC4 GPU के साथ 8GB रैम और 128GB स्टोरेज है। स्मार्टफोन ने 707,480 का AnTuTu स्कोर हासिल करने में कामयाबी हासिल की है। इसे फ्लिपकार्ट पर 23,999 रुपये में खरीदा जा सकता है।

डिस्प्ले- 6.7-इंच एमोलेड

चिपसेट- मीडियाटेक डाइमेंशन 7200 प्रो MT6886

रैम- 8GB

स्टोरेज-128GB

रियर कैमरा- 50MP+50MP

फ्रंट कैमरा-32MP

बैटरी- 5000mAh

चार्जिंग- 45W

Realme 13 Pro

रियलमी 13 प्रो क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 7एस जेन 2 चिपसेट द्वारा संचालित है जिसमें एड्रेनो 710 जीपीयू, 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज है। यह एक ऑक्टा-कोर प्रोसेसर है। रियलमी 13 प्रो ने AnTuTu टेस्ट में 664,130 अंक हासिल किए हैं और इसे अमेजन के जरिए 22,000 रुपये में खरीदा जा सकता है।

डिस्प्ले- 6.7-इंच एमोलेड

चिपसेट- स्नैपड्रैगन 7s जेन 2

रैम- 8GB

स्टोरेज-128GB

रियर कैमरा- 50MP+8MP+2MP

फ्रंट कैमरा-32MP

बैटरी- 5200mAh

चार्जिंग- 45W