Social Media Algorithm: Facebook और Instagram में किस आधार पर आपको दिखाई देती है पोस्ट, ये है एल्गोरिदम का राज
How Social Media Algorithm Works एक सोशल मीडिया एल्गोरिदम परिभाषा नियमों का एक सेट है जिसका इस्तेमाल कुछ सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के भीतर यूजर्स के लिए कंटेंट को रैंक करने फ़िल्टर करने और व्यवस्थित करने के लिए किया जाता है। एल्गोरिदम की मदद से सोशल मीडिया कंपनी यूजर्स के एक्टिविटी को ट्रैक करती हैं और उनके हिसाब से उन्हें कंटेंट दिखाती है।
By Anand PandeyEdited By: Anand PandeyUpdated: Mon, 10 Jul 2023 07:53 PM (IST)
नई दिल्ली, टेक डेस्क। कई बार हम सोशल मीडिया पर रील्स या वीडियो को स्क्रॉल कर रहे होते हैं। क्या कभी आपने ये सोचा है कि जिस वोडो को देखना पसंद करते हैं वहीं वीडियो आपको फीड में क्यों दिखाई देती है? इसका एक ही जवाब है सोशल मीडिया एल्गोरिदम। सोशल मीडिया में एल्गोरिदम क्या है इसकी बुनियादी समझ आपको इसे अपने लाभ के लिए इस्तेमाल करने में मदद कर सकती है।
आज की इस आर्टिकल में हम आपको सोशल मीडिया एल्गोरिदम के बारे में बताने वाले हैं। आइए जानते हैं ये एल्गोरिदम काम कैसे करता है और सोशल मीडिया पर आपके इंट्रेस्ट के हिसाब से आपको फीड क्यों दिखाई देती है।
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर ऐसे काम करता है एल्गोरिथम
एक सोशल मीडिया एल्गोरिदम परिभाषा नियमों का एक सेट है जिसका इस्तेमाल कुछ सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के भीतर यूजर्स के लिए कंटेंट को रैंक करने, फ़िल्टर करने और व्यवस्थित करने के लिए किया जाता है। इसकी प्रमुख भूमिका यूजर्स को सोशल मीडिया पर उनकी पसंद और पिछली एक्टिविटी के अनुसार कंटेंट को दिखाना है।
एल्गोरिदम की मदद से सोशल मीडिया कंपनी यूजर्स के एक्टिविटी को ट्रैक करती हैं और उनके हिसाब से उन्हें कंटेंट दिखाती है। एल्गोरिदम की मदद सोशल मीडिया कंपनियां यूजर्स को वहीं विज्ञापन दिखाती हैं जो यूजर्स को पसंद में आए और उनके बजट में फीट हो।
फेसबुक एल्गोरिदम कैसे करता है काम
फेसबुक अपने यूजर्स के लिए सोशल मीडिया एल्गोरिदम ( Social Media Algorithm Works) को प्रभावी ढंग से पेश करने वाला पहला सोशल नेटवर्क था। फेसबुक एल्गोरिदम यूजर्स को ऐसी पोस्ट और विज्ञापन दिखाता है जैसा यूजर्स चाहते हैं। कई बार आपने वीडियो सेक्शन (Facebook Algorithm) में कुछ वीडियो को लिखे किया होगा। जब भी आप अपने फेसबुक का वीडियो सेक्शन खोलेंगे आपको सिर्फ उसी टाइप की वीडियो दिखाई देगी। कई बार आपको कुछ ऐसे विज्ञापन देखने को मिलते हैं जो आपके इंट्रेस्ट के अनुसार होते हैं।